carandbike logo

यामाहा ने तीन लाख से अधिक स्कूटरों को मंगाया वापस, भारत में कंपनी का सबसे बड़ा रिकॉल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha Recalls Over Three Lakh Scooters; Biggest Recall For Company In India
फ्रंट ब्रेक लीवर की समस्या के कारण भारत में यामाहा के 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटरों की 3 लाख से ज्यादा वाहन वापस मंगाए गए हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 16, 2024

हाइलाइट्स

    इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड ने अपने 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटरों की 300,000 से अधिक वाहनों के लिए तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है, जिनका निर्माण 1 जनवरी, 2022 और 4 जनवरी, 2024 के बीच किया गया था. प्रभावित मॉडलों में यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड और Fascino 125 Fi हाइब्रिड शामिल हैं. टीम कार एंड बाइक इंडिया यामाहा पहुंची और कंपनी के सूत्रों से पता चला कि प्रभावित स्कूटरों पर फ्रंट ब्रेक लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा है और कुछ मामलों में फंस सकता है.

    Fascino Hybrid

    यह भारत में यामाहा की सबसे बड़ी रिकॉल है. प्रभावित स्कूटर में फ्रंट ब्रेक लीवर को निःशुल्क बदला जाएगा.

     

    यह भी पढ़ें: यामाहा ने 2 करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप रिवर में हिस्सेदारी हासिल की

     

    रिकॉल के लिए पात्रता को सत्यापित करने के लिए, ग्राहकों को भारत यामाहा मोटर वेबसाइट के 'सर्विस' अनुभाग पर जाना होगा, 'एससी 125 स्वैच्छिक रिकॉल' पर नेविगेट करना होगा और अगले चरणों को जानने के लिए अपना चेसिस नंबर दर्ज करना होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on February 16, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल