2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च; शुरुआती कीमत 8.5 लाख रुपये
होंडा तैयार है अपनी सिटी फेसलिफ्ट के साथ बाजार में तहलका मचाने के लिए. कंपनी ने भारत में इस कार को 8,49,990 की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. यह फेसलिफ्ट भारत में 2014 में सिटी लान्च करने के चार साल बाद दिखा है. यहां है 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमतों की एक लिस्ट-
हाइलाइट्स
- होंडा की इस नई कार में है 6 गियर वाला मैनुअल गियरबॉक्स
- कार में दिया गया है 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर iVTEC पेट्रोल इंजन
- इसमें है बिलकुल नया फ्रंट-एंड लुक
होंडा तैयार है अपनी सिटी फेसलिफ्ट के साथ बाजार में तहलका मचाने के लिए. कंपनी ने भारत में इस कार को 8,49,990 की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. यह फेसलिफ्ट भारत में 2014 में सिटी लान्च करने के चार साल बाद दिखा है. यहां है 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमतों की एक लिस्ट-
होंडा सिटी फेसलिफ्ट को दिया गया है बिलकुल नया फ्रंट-एंड लुक और इसके साथ ही इसे मिला है नया स्मार्टस ग्रिल. इसके अलावा टेल लैम्प्स और रिअर बंपर पहले से बेहतर है. हैडलेंप्स के चारो तरफ क्रोम की फ्रेमिंग दी गई है. वहीं टॉप फीचर्स में एलईडी हेडलैंप्स, सनरूफ, वाई-फाई, 7-इंच एंटर्टेनमेंट सिस्टम, 1.5जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ही शामिल है 6 एयरबैग्स. इस 1.5जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
होंडा ने सिटी फेसलिफ्ट के पॉच वर्जन पेश किए हैं- एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स. जेडएक्स सिटी का टॉप-एंड वैरिएंट है.
2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट की कीमत
2017 Honda City Variants | Petrol | Diesel |
S | ₹ 8,49,990 | - |
SV | ₹ 9,53,990 | ₹ 10,75,990 |
V | ₹ 9,99,990 | ₹ 11,55,990 |
VX | ₹ 11,64,990 | ₹ 12,86,990 |
ZX | - | ₹ 13,56,990 |
V (CVT) | ₹ 11,53,990 | - |
VX (CVT) | ₹ 12,84,990 | - |
ZX (CVT) | ₹ 13,52,990 | - |
2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट डिजाइन
होंडा सिटी फेसलिफ्ट को दिया गया है बिलकुल नया फ्रंट-एंड लुक और इसके साथ ही इसे मिला है नया स्मार्टस ग्रिल. इसके अलावा टेल लैम्प्स और रिअर बंपर पहले से बेहतर है. हैडलेंप्स के चारो तरफ क्रोम की फ्रेमिंग दी गई है. वहीं टॉप फीचर्स में एलईडी हेडलैंप्स, सनरूफ, वाई-फाई, 7-इंच एंटर्टेनमेंट सिस्टम, 1.5जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ही शामिल है 6 एयरबैग्स. इस 1.5जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
होंडा ने सिटी फेसलिफ्ट के पॉच वर्जन पेश किए हैं- एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स. जेडएक्स सिटी का टॉप-एंड वैरिएंट है.
2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट इंजन
होंडा की इस नई पेशकर में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर iVTEC पेट्रोल इंजन है. यह 117 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमेटिक का विकल्प भी मौजूद है. डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर का i-DTEC इंजन 100 बीएचपी की पावर और 200 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 6 गियर वाला मैनुअल गियरबॉक्स है.
होंडा सिटी में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प हैं और उनके आंकड़े कुछ इस तरह से हैं -
होंडा सिटी डीज़ल
1.5 ली. इंजन
100 पीएस की ताक़त
200 एनएम का टॉर्क
6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
25.6 किमी/ली की माइलेज
होंडा सिटी पेट्रोल
1.5 ली. इंजन
119 पीएस की ताकत
145 एनएम का टॉर्क
5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन/
7 स्पीड सीवीटी
17.4 से 18 किमी/ली की माइलेज
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.