carandbike logo

BMW R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 16.85 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 BMW R 125 GS R 1250 GS Adventure Launched In India
मोटरसाइकल के टॉप मॉडल BMW R 1250 GS एडवेंचर प्रो के लिए आपको 21.95 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी. टैप कर जानें कितनी दमदार है मोटरसाइकल?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2019

हाइलाइट्स

    BMW मोटोरेड इंडिया ने 2019 R 1250 GS रेन्ज भारत में लॉन्च कर दी है. 2019 BMW R 1250 GS चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके स्टैंडर्ड वर्ज़न की एक्सशोरूम कीमत 16.85 लाख रुपए है, वहीं मोटरसाइकल के टॉप मॉडल BMW R 1250 GS एडवेंचर प्रो के लिए आपको 21.95 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी. इस रेन्ज की सभी मोटरसाइकल पूरी तरह आयात की गई हैं जिनकी बुकिंग कंपनी ने देशभर की BMW मोटोरेड डीलरशिप पर शुरू कर दी है. ग्राहक इन बाइक्स को 5 लाख रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. BMW ने इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव ज़्यादा दमदार इंजन के साथ किया है और इन मोटरसाइकल को कई सारे इलैक्ट्रॉनिक अपडेट्स भी दिए गए हैं.

    9ntv3hro

    इस रेन्ज की सभी मोटरसाइकल पूरी तरह आयात की गई हैं

    BMW मोटोरेड इंडिया ने 2019 BMW R 1250 GS में ज़्यादा दमदार इंजन लगाया है जो 1.5mm बड़ी बोर और 3mm लंबे स्ट्रोक के साथ आता है. यह 1254cc का अपडग्रेडेड ट्विन-सिलेंडर, बॉक्सर इंजन है जो 136 bhp पावर और 143 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक को नया एग्ज़्हॉस्ट मनिफोल्ड सिस्टम दिया है. BMW R 1250 GS और BMW R 1250 GS एडवेंचर में दो राइडिंग मोड्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल सामान्य रूप से उपलब्ध कराया है. ग्राहक बाइक के साथ कम्फर्ट पैकेज भी चुन सकते हैं जिसमें क्रोम प्लेटेड एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम, हीटेड ग्रिप्स और Rडीसी टायर प्रेशर कंट्रोल दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : इंडियन FTR 1200 की बुकिंग भारत में शुरू, शुरुआती कीमत ₹ 14.99 लाख

    esvltpjs

    BMW ने बाइक में सबसे बड़ा बदलाव ज़्यादा दमदार इंजन के साथ किया है

    BMW ने इस बाइक्स के साथ टूरिंग पैकेज भी उपलब्ध कराया है जिसमें डायनामिक ESA, कीलेस राइड, क्रूज़ कंट्रोल, सेंटर स्टैंड, दोनो ओर केस होल्डर दिया गया है. अंत में डायनामिक पैकेज प्रो राइडिंग मोड्स के साथ आता है जिसमें ABS प्रो, डेटाइम राइडिंग लाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं. दिखने में नई मोटरसाइकल रेन्ज फिलहाल बिक रही बाइक्स जैसी ही है लेकिन इसे कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में नए इंजैक्टर्स और जेट कूलिंग, अपडेटेड स्लिपर क्लच और नया गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में 6.5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टफोल कनेक्टिविटी और ब्ल्यूटूथ के साथ आता है. बाइक के काफी बेहतर सस्पेंशन से लैस किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल