2019 सुज़ुकी इंट्रूडर क्रूज़र मोटरसाइकल भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.08 लाख
हाइलाइट्स
सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया ने 2019 सुज़ुकी इंट्रूडर लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.08 लाख रुपए रखी गई है. 2019 एडिशन सुज़ुकी इंट्रूडर की डिज़ाइन में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं और बाइक नए मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर कलर विकल्प में भी आती है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को और ज़्यादा आराम मिले, इसीलिए बाइक के डिज़ाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. बेहतर आरामदासक सफर के लिए 2019 सुज़ुकी इंट्रूडर क्रूज़र में कुछ छोटे बदलाव भी किए गए हैं जिनमें बदली हुई गियरशिफ्ट डिज़ाइन और उन्नत ब्रेक पैडल्स दिए गए हैं.
2019 इंट्रूडर में 154.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है
2019 सुज़ुकी इंट्रूडर के लॉन्च पर सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीश हांडा ने कहा कि, “नए वित्तीय वर्ष में सुज़ुकी इंट्रूडर का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है जो अपनी आरामदायक राइड क्षमता से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी. यह मोटरसाइकल अपने मॉडर्न डिज़ाइन और प्रिमियम अपील के चलते भारत में क्रूज़र बाइक पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प बन गई है.” फीचर्स की बात करें तो सुज़ुकी इंट्रूडर में प्रोजैक्ट हैडलैंप के साथ LED पोज़िशन लाइट्स, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, LED टेललैंप, शार्प ट्विन एग्ज़्हॉस्ट और चालक के साथ यात्री के लिए आरामदायक सीट दी गई है.
ये भी पढ़ें : मोटरसाइकल पर आधारित फिल्म बना रहे हैं जॉन अब्राहम, हीरो भी खुद ही होंगे
2019 सुज़ुकी इंट्रूडर में ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और सिंगल-चैनल एबीएस उपलब्ध कराया गया है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में स्विंग आर्म जैसा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. 2019 इंट्रूडर में 154.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है जो सुज़ुकी जिक्सर रेन्ज से लिया गया है. यह इंजन 14 bhp पावर और 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और कंपनी ने बाइक में लगे इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.