carandbike logo

2019 यामाहा YZF-R15 V3.0 ABS भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.39 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2019 Yamaha YZF R15 V3 0 Abs Launched In India Priced At Rs 1 Lakh 39 Thousand
यामाहा ने नए साल में 2019 YZF-R15 V3.0 ABS लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई है. टैप कर जानें नई बाइक के बारे में...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 10, 2019

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने नए साल में 2019 YZF-R15 V3.0 ABS लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई है. यह कीमत बिना ABS वाली बाइक से 12,000 रुपए अधिक है. इस कामयाब बाइक की तीसरी जनरेशन R15 सीरीज़ को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था और बिक्री के मामले में यह कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद बाइक साबित हुई है. इस बेहतरीन बाइक में अबतक ABS जैसा महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर नहीं दिया जा रहा था, इस कमी को कंपनी ने अब डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से पूरा किया है. 2019 YZF-R15 V3.0 को डुअल-चैनल ABS मिलने के बाद यह बाइक काफी सुरक्षित होने के साथ नए सुरक्षा नियमों पर भी खरी उतरने के काबिल हो गई है.

    ut47v37o

    बाइक की कीमत बिना ABS वाले मॉडल से 12,000 रुपए अधिक है

    2019 यामाहा YZF-R15 V3.0 मोटरसाइकल 150cc सैगमेंट में पहली बाइक है जिसे स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS दिया गया है. ABS के अलावा नए साल के लिए कंपनी ने बाइक में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और यह पिछले मॉडल के समयन ही VVA तकनीक, असिस्ट और स्लिपर क्लच, LED हैडलैंप और टेललैंप के साथ आई है. ABS अजडस्ट होने वाले फ्लूइड प्रेशर के साथ आता है जिससे चिकनी रोड पर भी बेहतर ब्रेकिंग मिलती है. बाइक में समान 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19 bhp पावर और 14.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

    ये भी पढ़ें : 2019 बजाज अवेंजर 220 ABS लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, जनवरी में लॉन्च संभव

    7j8v8184

    नए साल के लिए कंपनी ने बाइक में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है

    यामाहा मोटर इंडिया ने नई YZF-R15 V3.0 ABS को नए कलर्स - ऑल-ब्लैक डार्कनाइट के साथ थंडर ग्रे और रेसिंग ब्ल्यू में उपलब्ध कराया है. कंपनी ने ABS वाली R15 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है इसे नज़दीकी यामाहा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. बहरहाल, यामाहा 21 जनवरी 2019 को भारम में नई टू-व्हीलर लॉन्च करने वाली है जिसे लेकर कंपनी ने चुप्पी साध रखी है. अनुमान है कि यह नई बाइक यामाहा FZ V3.0 होगी और दिलचस्प यह होगा कि कंपनी इस बाइक के साथ भी डुअल-चैनल ABS देती है या नहीं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल