2019 यामाहा YZF-R15 V3.0 ABS भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.39 लाख

हाइलाइट्स
यामाहा मोटर इंडिया ने नए साल में 2019 YZF-R15 V3.0 ABS लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई है. यह कीमत बिना ABS वाली बाइक से 12,000 रुपए अधिक है. इस कामयाब बाइक की तीसरी जनरेशन R15 सीरीज़ को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था और बिक्री के मामले में यह कंपनी के लिए बहुत फायदेमंद बाइक साबित हुई है. इस बेहतरीन बाइक में अबतक ABS जैसा महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर नहीं दिया जा रहा था, इस कमी को कंपनी ने अब डुअल-चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम से पूरा किया है. 2019 YZF-R15 V3.0 को डुअल-चैनल ABS मिलने के बाद यह बाइक काफी सुरक्षित होने के साथ नए सुरक्षा नियमों पर भी खरी उतरने के काबिल हो गई है.

बाइक की कीमत बिना ABS वाले मॉडल से 12,000 रुपए अधिक है
2019 यामाहा YZF-R15 V3.0 मोटरसाइकल 150cc सैगमेंट में पहली बाइक है जिसे स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-चैनल ABS दिया गया है. ABS के अलावा नए साल के लिए कंपनी ने बाइक में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है और यह पिछले मॉडल के समयन ही VVA तकनीक, असिस्ट और स्लिपर क्लच, LED हैडलैंप और टेललैंप के साथ आई है. ABS अजडस्ट होने वाले फ्लूइड प्रेशर के साथ आता है जिससे चिकनी रोड पर भी बेहतर ब्रेकिंग मिलती है. बाइक में समान 155cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 19 bhp पावर और 14.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
ये भी पढ़ें : 2019 बजाज अवेंजर 220 ABS लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, जनवरी में लॉन्च संभव

नए साल के लिए कंपनी ने बाइक में कोई भी तकनीकी बदलाव नहीं किया है
यामाहा मोटर इंडिया ने नई YZF-R15 V3.0 ABS को नए कलर्स - ऑल-ब्लैक डार्कनाइट के साथ थंडर ग्रे और रेसिंग ब्ल्यू में उपलब्ध कराया है. कंपनी ने ABS वाली R15 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है इसे नज़दीकी यामाहा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है. बहरहाल, यामाहा 21 जनवरी 2019 को भारम में नई टू-व्हीलर लॉन्च करने वाली है जिसे लेकर कंपनी ने चुप्पी साध रखी है. अनुमान है कि यह नई बाइक यामाहा FZ V3.0 होगी और दिलचस्प यह होगा कि कंपनी इस बाइक के साथ भी डुअल-चैनल ABS देती है या नहीं.