2020 बजाज पल्सर 150 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 94,956
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो लि. ने नई बजाज पल्सर 150 को भारत स्टेज 6 या BS6 मानकों पर खरा उतरने वाले इंजन के साथ लॉन्च किया है. बजाज पल्सर 150 BS6 सामान्य डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट में भी उपलब्ध है जो अब फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम में पेश किया गया है. बजाज ने एफआई सिस्टम बजाज ऑटो की स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट रिसर्च और डेवेलपमेंट सेंटर में डिज़ाइन किया है और ये सिस्टम मोटरसाइकल को बेहतरीन पावर डिलिवरी, रुकावट रहित टच-स्टार्ट और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है. BS6 मॉडल बजाज पल्सर 150 को दो कलर्स - ब्लैक क्रोम और ब्लैक रैड में उपलब्ध कराया गया है.
बजाज ऑटो ने पल्सर 150 BS6 के अगले डिस्क ब्रेक वर्ज़न की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 94,956 रुपए रखी गई है और ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 98,835 रुपए है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो बाइक का BS6 वेरिएंट 8,998 रुपए महंगा है. बजाज पल्सर 150 भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 150सीसी मोटरसाइकल है जिसे कंपनी ने पल्सर 150 निऑन में भी उपलब्ध कराया है.
ये भी पढ़ें : बजाज CT और प्लैटिना की BS6 रेन्ज भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 40,794
बजाज पल्सर 150 BS6 में 149.5cc का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, टू-वॉल्व, सिंगल ओवरहेड कैम इंजन दिया गया है लेकिन अब इसे अलग से फ्यूल इंजैक्शन से लैस किया गया है. जहां बाइक का ये BS6 इंजन समान 13.8 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं इसके पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता में मामूली गिरावट दर्ज हुई है और ये आंकड़ा 13.4 Nm से 13.25 Nm पर पहुंच गया है. बाइक के कुल भारत में 5 किग्रा बढ़ोतरी हुई है और अब ये 148 किग्रा की हो गई है.