carandbike logo

2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस की लॉन्च की तारीख़ का खुलासा हुआ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 BMW G 310 R G 310 GS BS6 India Launch Date Revealed
बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस फेसलिफ्ट्स 8 अक्टूबर, 2020 को कई बदलावों और कीमत में कटौती के साथ बाज़ार में आएंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2020

हाइलाइट्स

    2020 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस फेसलिफ्ट्स की लॉन्च की तारीख सामने आखिरकार आ गई है. कई बदलावों के साथ आई इन मोटरसाइकिलों को 8 अक्टूबर, 2020 को बाज़ार में उतारा जाएगा. कारएंडबाइक ने पहले पुष्टि की थी कि बाइक को अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है, जबकि दोनो के लिए बुकिंग रु 50,000 की टोकन राशि के साथ पहले से ही खुली हैं. 2015 में वैश्विक लॉन्च के बाद से, यह बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस पर पहला बड़ा बदलाव होगा. देश में मॉडल तमिलनाडु के होसूर में टीवीएस मोटर कंपनी के पालेंट में बनाए गए हैं, और भारत इनको पाने वाला वाला पहला देश होगा.

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आर 18 क्रूज़र भारत में लॉन्च; कीमतें ₹ 18.90 लाख से शुरू

    vm0h07ig

    नए मॉडल तमिलनाडु के होसूर में टीवीएस मोटर कंपनी के पालेंट में बनाए गए हैं

    बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस पर अपग्रेड में नए एलईडी डीआरएलएस के साथ नई एलईडी हेडलैम्प, बदली टेललाइट और नया एग्हॉस्ट शामिल है. बाइक्स को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया टीएफटी एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की उम्मीद है जो स्मार्टफोन के जरिए नेविगेशन और ऐप-आधारित वाहन जानकारी देगा. दोनो बाइक्स को नए रंग विकल्प और ग्राफिक्स भी मिल सकते हैं.

    2hln6lik

    भारत नई बाइक्स को पाने वाला वाला पहला देश होगा.

    जी 310 आर और जी 310 जीएस पर एक बड़ा बदलाव कीमतों के संदर्भ में होगा. बाजार के रुझान के विपरीत, बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की अपनी सबसे सस्ती बाइक्स पर कीमतों में रु 20,000-25,000 की कमी करने की उम्मीद है. यह निश्चित रूप से बिक्री में मदद करेगा क्योंकि कीमतें केटीएम और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के आसपास आ जाएंगी. नई बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 जीएस के लिए डिलीवरी 10 अक्टूबर, 2020 से शुरू होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल