2020 होंडा जैज़ BS6 लॉन्च से पहले नज़र आई, भारत में जल्द पेश होगी हैचबैक
हाइलाइट्स
बीएस6 मॉडल होंडा जैज़ कंपनी की तरफ से अगला बड़ा लॉन्च है. इस प्रिमियम हैचबैक को लॉन्च से पहले डीलरशिप यार्ड में देखा गया है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत में नई 2020 जैज़ को बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी ने पहले ही नई कार के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं और इसमें दिलचस्पी रखले वाले ग्राहक रु 21,000 टोकर राषि देकर देशभर की किसी भी अधिकृत होंडा डीलरशिप से इस कार की बुकिंग्स कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों के पास रु 5,000 टोकन के साथ जैज़ को ऑनलाइन बुक करने का विकल्प भी होगा. अनुमान है कि जापान की कार निर्माता 2020 जैज़ को इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी.
2020 होंडा जैज़ बीएस6 को बेहतर इंजन के अलावा कंपनी स्टाइल और फीचर्स में अपडेट देने वाली है. कुछ समय पहले होंडा कार्स इंडिया ने जैज़ बीएस6 का टीज़र जारी किया है जिसमें कार के साथ नए पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल दिखाई दिए हैं. इस टीज़र में 2020 जैज़ की अपडेटेड ग्रिल और एलईडी फॉगलैंप्स की जानकारी भी सामने आई है. इसके अलावा ये अनुमान है कि डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट जैसे 2020 होंडा जैज़ को भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध कराया जाएगा.
2020 होंडा जैज़ के साथ 1.2-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है. कार में लगा पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी पावर और 110 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 99 बीएचपी पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध करा रही है, इसके अलावा होंडा इस अपडेटेड कार के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें : होंडा अमेज़ ने पार किया 4 लाख बिक्री का आंकड़ा, 2013 में लॉन्च हुई थी पहली बार
बीएस6 जैज़ के साथ सैगमेंट में पहली बार दी जाने वाली इलैक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी जो एक बार टच करने पर खुलेगी या बंद होगी. इसके अलावा कार के केबिन में भी बदलाव का अनुमान है जिसमें स्मार्ट एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं. लॉन्च हो जाने के बाद होंडा कार्स इंडिया की अपडेटेड 2020 जैज़ का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लान्ज़ा, ह्यूंदैई आई20, फोक्सवेगन पोलो और प्रिमियम हैचबैक सैगमेंट की बाकी कारों से होने वाला है. अनुमान है कि पिछले मॉडल की तुलना में नई जैज़ की कीमत थोड़ी ज़्यादा होगी.