carandbike logo

लॉन्च के बाद 2020 ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी को मिलीं 45,000 से ज़्यादा बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Hyundai Creta SUV Clocks Over 45,000 Bookings Since Launch
कंपनी के यह आंकड़ा कार के लॉन्च के 4 महीने के अंदर छू लिया है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2020

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे इंडिया ने आधिकारिक तौर पर बताया है की लॉन्च होने के बाद से नई क्रेटा एसयूवी ने 45,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली हैं. ऑटोमेकर ने यह ख़ुलासा नई टूसॉन SUV के डिजिटल लॉन्च इवेंट के दौरान किया. यह कंपनी के लिए एक नया मील का पत्थर है इस तथ्य को देखते हुए कि एसयूवी को देश में लगे लॉकडाउन से ठीक पहले लॉन्च किया गया था. सफलता की कहानी पर प्रकाश डालते हुए, ह्यून्दे ने भी पुष्टि की कि क्रेटा के अब देश भर में कुल 4.85 लाख ग्राहक हैं.

    f52eo8f8

    डीज़ल के बढ़े दामों के बावजूद 50 % से ज़्यादा बुकिंग डीज़ल क्रेटा के लिए आ रही हैं.

    बुक किए जा रहे वेरिएंट के बारे में बात करते हुए, ह्यून्दे ने कहा कि क्रेटा के लिए लगभग 60 प्रतिशत बुकिंग ब्रांड की ब्लूलिंक से जुड़ी कार तकनीक से लैस मॉडल के लिए आई हैं. विशेष रूप से, इतने ही ग्राहकों ने वॉयस कमांड वाले स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ से लैस वेरिएंट बुक किए. हैरानी की बात यह भी है कि डीज़ल के बढ़े दामों के बावजूद 50 % से ज़्यादा बुकिंग डीज़ल क्रेटा के लिए आ रही हैं.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे ने भारत में नई SUV के लिए हासिल किया एल्काज़ार नाम का ट्रेडमार्क

    e17j0ukk

    लॉकडाउन खुलने के बाद से हर 3 मिनट में 1 क्रेटा बुक हो रही है 

    यह एसयूवी देश में कोरियाई निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. मई 2020 में तो यह देश सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई, जो भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट की कार के लिए बड़ी कामयाबी है. कंपनी के 45,000 बुकिंग का यह आंकड़ा कार के लॉन्च के 4 महीने के अंदर छू लिया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि जब से लॉकडाउन खुला है देश भर में हर 3 मिनट में 1 क्रेटा की बुकिंग हो रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल