carandbike logo

लैंड रोवर ने भारत में लॉन्च की नई डिफैंडर एसयूवी, कीमतें रु 73.98 लाख से शुरु

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Land Rover Defender Launched In India; Prices Start At Rs. 73.98 Lakh
इस बेमिसाल SUV को भारत में जून में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसमें देरी हुई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 15, 2020

हाइलाइट्स

    लैंड रोवर इंडिया ने आख़िरकार देश में नई डिफैंडर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई डिफैंडर को दो वेरिएंट्स - तीन दरवाज़ों वाली डिफैंडर 90 और 5 दरवाज़ों वाली डिफैंडर 110 में पेश किया है. पहले सिर्फ 110 बिक्री पर जाएगा और 90 को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा, हांलाकि इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई हैं. 90 रेंज की कीमतें रु 73.98 लाख और रु 84.63 लाख के बीच हैं, जबकि 110 की कीमत रु 79.94 लाख से लेकर रु 89.63 लाख तक जाती हैं. जिन ग्राहकों ने पुरानी कीमतों पर कार बुक कराई है उन्हे बढ़ी हुई कीमतें नही चुकानी होंगी. नई जनरेशन लैंड रोवर डिफैंडर को आईकॉनिक रूपरेखा दी गई है और जिसके साथ खूब सारे नए उपकरण और आरामदायक फीचर्स दिए गए हैं.

    लैंड रोवर डिफैंडर वेरिएंट्स डिफैंडर 90 डिफैंडर 110
    Base Rs. 73.98 lakh Rs. 79.94 lakh
    S Rs. 77.37 lakh Rs. 83.36 lakh
    SE Rs. 79.94 lakh Rs. 86.64 lakh
    HSE Rs. 83.91 lakh Rs. 90.46 lakh
    First Edition Rs. 84.63 lakh Rs. 89.63 lakh
    55hj1nbc

    SUV बिल्कुल नए डी7एक्स प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है.

    भारत में नई जनरेशन डिफैंडर को सिर्फ 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 292 बीएचपी पावर और 400 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है और इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कार के टैरेन रिस्पॉन्स 2 सिस्टम का इस्तामाल करके ट्रैक्शन को कम किया जा सकता है. साथ ही ऑफ-रोड पर ले जाते समय कार को जमीन से 145 मिमी तक उठाया जा सकता है. SUV के अंदर या बाहर जाते समय इसके ग्राउंड क्लियरेंस को 50 मिमी तक कम भी किया जा सकता है.

    यह भी पढें: 2021 रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमतों का ऐलान किया गया

    जगुआर लैंड रोवर इंडिया के एमडी रोहित सूरी ने कहा, “अब तक, लैंड रोवर के तहत, हमारे पास भारत में डिस्कवरी और रेंज रोवर मॉडल थे. डिफेंडर का लॉन्च कई मायनों में, लैंड रोवर ब्रांड की कहानी को पूरा करता है और हम अपने ग्राहकों के बीच लैंड रोवर की पहुंच और अपील का विस्तार करते हुए बहुत उत्साहित हैं"

    uphjqkvo

    कार के दो विकल्प हैं, 5 दरवाज़ों वाला 110 वर्ज़न और 3 दरवाज़ों वाला 90.

    फीचर्स की बात करें तो कार में पीवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ओवर दी एयर अपडेट्स, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिलिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर शामिल हैं. SUV के साथ 360-डिग्री कैमरा असिस्ट और हेड्स-अप डिस्प्ले भी दिए गए हैं. SUV बिल्कुल नए डी7एक्स प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है. भारत में SUV को पूरी तरह आयात किया जाएगा और ये पांच वेरिएंट्स - बेस, एस, एसई, एचएसई और फर्स्ट एडिशन में लॉन्च की गई है. नई जनरेशन डिफैंडर का भारतीय बाज़ार में मुकाबला सेगमेंट की जीप रैंगलर से होगा, वहीं टॉप मॉडल का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज़ जी 350डी से होगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 15, 2020


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल