carandbike logo

लैक्सस इंडिया ने लॉन्च की नई 2020 ES 300h, शुरुआती कीमत Rs. 51.90 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Lexus ES 300h Launched In India Prises Starts Under 52 Lakh Rupees
लैक्सस ES 300h को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़े आकार का है. जानें कितनी आधुनिक है नई लैक्सस ES 300h?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 31, 2020

हाइलाइट्स

    लैक्सस इंडिया ने मेड-इन-इंडिया ES 300h भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 51.90 लाख रुपए रखी गई है. पहले लैक्सस ES 300h की शुरुआती कीमत 59 लाख रुपए थी, लेकिन इसकी असेंबली घरेलू तौर पर शुरू होने से कंपनी इसकी कीमत को काफी कम करने में सफल हुई है. ES 300h दो वेरिएंट्स - एक्सक्विज़िट और लग्ज़री में उपलब्ध कराई गई है. कार के टॉप मॉडल लग्ज़री वेरिएंट की देश में एक्शोरूम कीमत 56.95 लाख रुपए है. नई ES 300h कंपनी की LS 500h से प्रेरित होकर बनी है जिसका डिज़ाइन छठीं जनरेशन से लिया गया है, ऐसे में लैक्सस ES दिखने में काफी आकर्षक और बेहतरीन डिज़ाइन लैंग्वेज वाली बन गई है.

    k9si3l8gलैक्सस ES 300h को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है

    लैक्सस ES 300h को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो पिछले मॉडल की तुलना में बड़े आकार का है. कार अब 66mm लंबी, 5mm नीची और 45mm चौड़ी हो गई है जिसे पिछले मॉडल के मुकाबले 50mm बढ़ा हुआ व्हीलबेस दिया गया है. कार का नया प्लैटफार्म इसके लिए नई डिज़ाइन लेकर आया है जिसके अगले हिस्से में क्रोम फिनिश वाली ग्रिल लगाई गई है और साथ में अगले और पिछले बंपर पर बेहतरीन डिज़ाइन दिया गया है जिससे ये ज़्यादा स्पोर्टी नज़र आ रही है.

    ये भी पढ़ें : 2020 लैक्सस LC 500h लग्ज़री कूप भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 1.96 करोड़

    लैक्सस इंडिया ने नई ES 300h के साथ 2.5-लीटर का चार-सिलेंडर हाईब्रिड इंजन दिया है. ये इंजन 215 bhp पावर जनरेट करता है जो पुराने मॉडल के मुकाबले 15 bhp ज़्यादा है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. चूंकि ये एक हाईब्रिड कार है तो दमदार इंजन होने के बावजूद इसका माइलेज 22.37 किमी/लीटर है. सेफ्टी की बात करें तो लैक्सस ES 300h के साथ 10 एयरबैग्स और कई सारे इलैक्ट्रॉनिक पेसिव ड्राइवर फीचर्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय लेक्सस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल