सबसे पहली महिंद्रा थार को नीलामी के विजेता आकाश मिंडा को सौंपा गया
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2020 में हुई सबसे पहली थार की ऑनलाइन नीलामी के विजेता आकाश मंडा के हवाले कार को कर दिया है. कंपनी ने 2 अकटूबर, 2020 को कार के लॉन्च के दिन सबसे पहली थार के विजेता की घोषणा की थी. मिंडा कॉरपोरेशन के सीईओ आकाश मिंडा ने पूरे भारत में 500 से अधिक स्थानों से लगभग 5,500 बोली लगाने वालों की नीलामी में रु 1.11 करोड़ की विजयी बोली लगाई थी. मिंडा ने मिस्टिक कॉपर रंग में नई थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कन्वर्टिबल वेरिएंट को चुना है.
यह भी पढ़ें: डीसी डिज़ाइन के यह नए किट देंगे आपकी महिंद्रा थार को एक अलग लुक
मिंडा ने नीलामी में रु 1.11 करोड़ की विजयी बोली लगाई थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सेल्स एंड कस्टमर केयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिंदर बाजवा ने नई दिल्ली में मिंडा को कार सौंपी. कार को 'थार # 1' बैजिंग मिली है, जो यह बताता है कि यह सबसे पहली कार है. इसके अलावा डैशबोर्ड और सीटों पर मालिक के शुरुआती अक्षर 'A M' और सीरियल नंबर '1' भी दिखाए गए हैं. आकाश मिंडा ने कहा, "मैं वास्तव में सबसे पहली थार के लिए और एक अच्छे काम में योगदान करते हुए उत्साहित हूं. मैं सभी व्यक्तिगत स्पर्शों के लिए महिंद्रा को धन्यवाद देना चाहता हूं."
महिंद्रा ने कोरोनावायरस राहत कार्य में योगदान के लिए सबसे पहली थार की नीलामी की थी.
महिंद्रा ने कोरोनावायरस राहत कार्य का समर्थन करने वाले चुनिंदा एनजीओ के लिए धन जुटाने के लिए सबसे पहली थार की नीलामी का आयोजन किया था. विजेता बोली लगाने वाले के नीलामी की आय का दान करने के लिए तीन संगठनों से चयन करने का विकल्प था. मिंडा ने स्वदेस फाउंडेशन का विकल्प चुना, और महिंद्रा ने विजयी बोली जितनी रक्म दान की, यानि कुल रु 2.22 करोड़ संस्था के नाम किए गए.