carandbike logo

सबसे पहली महिंद्रा थार को नीलामी के विजेता आकाश मिंडा को सौंपा गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Mahindra Thar #1 Delivered To Auction Winner Aakash Minda
मिंडा ने मिस्टिक कॉपर रंग में नई थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले कन्वर्टिबल वेरिएंट को चुना है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2020 में हुई सबसे पहली थार की ऑनलाइन नीलामी के विजेता आकाश मंडा के हवाले कार को कर दिया है. कंपनी ने 2 अकटूबर, 2020 को कार के लॉन्च के दिन सबसे पहली थार के विजेता की घोषणा की थी. मिंडा कॉरपोरेशन के सीईओ आकाश मिंडा ने पूरे भारत में 500 से अधिक स्थानों से लगभग 5,500 बोली लगाने वालों की नीलामी में रु 1.11 करोड़ की विजयी बोली लगाई थी. मिंडा ने मिस्टिक कॉपर रंग में नई थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कन्वर्टिबल वेरिएंट को चुना है.

    यह भी पढ़ें: डीसी डिज़ाइन के यह नए किट देंगे आपकी महिंद्रा थार को एक अलग लुक

    f1qhu13

    मिंडा ने नीलामी में रु 1.11 करोड़ की विजयी बोली लगाई थी.

    महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सेल्स एंड कस्टमर केयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिंदर बाजवा ने नई दिल्ली में मिंडा को कार सौंपी. कार को 'थार # 1' बैजिंग मिली है, जो यह बताता है कि यह सबसे पहली कार है. इसके अलावा डैशबोर्ड और सीटों पर मालिक के शुरुआती अक्षर 'A M' और सीरियल नंबर '1' भी दिखाए गए हैं. आकाश मिंडा ने कहा, "मैं वास्तव में सबसे पहली थार के लिए और एक अच्छे काम में योगदान करते हुए उत्साहित हूं. मैं सभी व्यक्तिगत स्पर्शों के लिए महिंद्रा को धन्यवाद देना चाहता हूं."

    kjmprg0g

    महिंद्रा ने कोरोनावायरस राहत कार्य में योगदान के लिए सबसे पहली थार की नीलामी की थी.

    महिंद्रा ने कोरोनावायरस राहत कार्य का समर्थन करने वाले चुनिंदा एनजीओ के लिए धन जुटाने के लिए सबसे पहली थार की नीलामी का आयोजन किया था. विजेता बोली लगाने वाले के नीलामी की आय का दान करने के लिए तीन संगठनों से चयन करने का विकल्प था. मिंडा ने स्वदेस फाउंडेशन का विकल्प चुना, और महिंद्रा ने विजयी बोली जितनी रक्म दान की, यानि कुल रु 2.22 करोड़ संस्था के नाम किए गए.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल