carandbike logo

ज़ोजिला पास पर स्पॉट हुई 2020 रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट, बिना स्टीकर्स के आई सामने

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Renault Duster Facelift Spotted In India Undisguised
2020 रेनॉ डस्टर की नई स्पाय इमेज एकबार फिर ऑनलाइन सामने आई हैं और इस बार कार बिना किसी स्टीकर के देखने को मिली है. जानें किन नए फीचर्स से लैस है कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2019

हाइलाइट्स

    2020 रेनॉ डस्टर की नई स्पाय इमेज एकबार फिर ऑनलाइन सामने आई हैं और इस बार कार बिना किसी स्टीकर के देखने को मिली है. रेनॉ डस्टर का फेसलिफ्ट वर्ज़न जम्मू-कश्मीर के ज़ोजिला पास के नज़दीक टीवीसी शूट के वक्त स्पॉट किया गया है और कंपनी इसे 2019 के अंत तक लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस कार को अपडेट करने के लिए काफी रकम निवेश की है और रेनॉ डस्टर के स्टाइल में भी जल्द ही बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा कार में कई सारे फीचर अपडेट, इंटीरियर अपडेट और सेफ्टी में बदलाव किए जाएंगे. आगामी नए क्रैश नॉर्म्स के हिसाब से भी कार तैयार होगी और कंपनी के सूत्रों की मानें तो इस काबिल बनाने के लिए कार में बड़े बदलावों की ज़रूरत नहीं पड़ी.

    b4a6pehoसाइड प्रोफाइल फिलहाल बेची जा रही डस्टर जैसा ही है, कार में नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं

    2020 रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में कंपनी ने डासिआ डस्टर से प्ररित नई ग्रिल लगाई है और कार का बंपर भी नई डिज़ाइन वाला है. डस्टर के हैडलैंप्स में थोड़ा बदलाव हुआ है और अब यह प्रोजैक्टर बीम के अलावा LED DRL से लैस है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह फिलहाल बेची जा रही डस्टर जैसा ही है, वहीं कार में नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फिलहाल बेचे जा रहे मॉडल के मुकाबले नई डस्टर का टेलगेट दबा हुआ है और इसके दोनों तरफ मैट ब्लैक एप्लिक्यू लगाए गए हैं. कार के पिछले बंपर में भी हल्के बदलाव किए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : बिल्कुल नई रेनॉ ट्राइबर के लॉन्च की जानकारी आई सामने, जानें कब पेश होगी MPV

    t5cb9c0oनई डस्टर का टेलगेट दबा हुआ है और इसके दोनों तरफ मैट ब्लैक एप्लिक्यू लगाए गए हैं

    रेनॉ इंडिया की नई 2020 डस्टर नए क्रैश नॉर्म्स से मेल खाती है और इस लायक बनाने के लिए कार में ज़्यादा बदलाव भी नहीं करने पड़े हैं, जैसा कि पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है. कंपनी नई डस्टर में सामान्य तौर पर अब कई सारे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराएगी जिसमें डुअल एयरबैग्स और ESC या कहें तो इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम शामिल हैं. 2020 मॉडल डस्टर के साथ रेनॉ 1.5-लीटर का डीजल इंजन दे सकती है, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यह इंजन BS6 नॉर्म्स पर खरा उतरने वाला होगा.

    इमेज सोर्स : कारवाले

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल