carandbike logo

2021 अप्रिलिया RSV4 और ट्यूनो 1100 भारत में लॉन्च, कीमतें Rs. 20.66 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Aprilia RSV4 And Tuono 1100 Launched In India, Prices Start At ₹ 20.66 Lakh
2021 अप्रिलिया RSV4 और ट्यूनो 1100 इतालवी बाइक निर्माता की सबसे महंगी बाइक्स के रुप में BS6 इंजन के साथ आई हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 5, 2021

हाइलाइट्स

    पियाजियो इंडिया ने देश में इस हफ्ते की शुरुआत में अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 मोटरसाइकिलों के लॉन्च के साथ अपनी बड़ी बाइक लाइन-अप को अपडेट किया था. और अब इतालवी बाइक निर्माता ने कई बदलावों के साथ 2021 RSV4 और Tuono 1100 को भी बाज़ार में पेश किया है. 2021 अप्रिलिया RSV4 की कीमत रु 23.69 लाख है, जबकि Tuono 1100 की कीमत रु 20.66 लाख है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. दोनों बाइक्स भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में आती हैं और देश में मोटोप्लेक्स डीलरशिप्स के जरिए बेची जाएंगी.

    2ci9api4

    RSV4 में छह राइडिंग मोड हैं - तीन रोड के लिए और तीन ट्रैक के लिए.

    2021 अप्रिलिया RSV4 पूरी तरह से फैयरिंग के साथ आती है. यह 1099 cc V4 इंजन पर चलती है जो 210.7 bhp और 125 Nm पीक टॉर्क बनाता है. वहीं, Tuono 1100 में 1077 cc V4 इंजन का उपयोग किया गया है जो 170.1 bhp और 122 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

    वैश्विक स्तर पर, RSV4 और Tuono 1100 के 2021 मॉडल  कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पिछले साल के अंत में आए थे. इनमें इंजन को यूरो5/बीएस6 नियमों के लिए तैयार किया गया था. वज़न के मामले में, RSV4 209 किलो की है, जबकि Tuono 202 किलो के साथ थोड़ी हल्की है.

    यह भी पढ़ें: ऐप्रिलिया RS 660 और टुओनो 660 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 13.09 लाख

    अप्रिलिया आरएसवी4 सेमी-एक्टिव सस्पेंशन के साथ आती है और इसमें स्मार्ट ईसी 2.0 सेमी-एक्टिव यूएसडी अगले फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है. सस्पेंशन सेट-अप ओहलिन्स से आता है. ब्रेकिंग ब्रेंबो यूनिट्स के साथ आगे रेडियल कैलिपर्स और पीछे फ्लोटिंग कैलीपर्स से आती है. बाइक में छह राइडिंग मोड हैं - तीन रोड के लिए और तीन ट्रैक के लिए.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल