carandbike logo

2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ और 6 सीरीज़ जीटी फेसलिफ्ट अगले साल आएंगी भारत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 BMW 5 Series And 6 Series GT Facelifts Coming To India Next Year
हम अगले साल नई मिनी कंट्रीमैन और मिनी कूपर की भी कंपनी के भारत लाइन-अप में शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 16, 2020

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू भारत में एक के बाद एक नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और 2 सीरीज ग्रैन कूप के साथ इसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है. देश में पहले से ही हमारे नई पीढ़ी की 3 सीरीज़, 7-सीरीज, एक्स 5 और एक्स 7 बिक्री पर हैं और अब कंपनी वादा कर रही है कि 2021 वह साल होगा जब भारत में इसके कई नई मॉडल आएँगे, जिसमें 5 सीरीज़ फेसलिफ्ट और 6 जीटी फेसलिफ्ट भी होंगे. दोनों मॉडल पहले भी हमारे बाज़ार में काफी लोकप्रिय रहे हैं.

    jk3mb8l

    नई 5 सीरीज़ में बदली हुई ग्रिल और बंपर लगे हैं.

    कारएंडबाइक के ऑनलाइन शो फ्रीव्हीलिंग पर एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटनकर से बात करते हुए बीएमडब्ल्यू इंडिया के एमडी विक्रम पाहवा ने कहा, "2021 में हम अच्छी वापसी करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि हम सभी नई कारों को लॉन्च करें. उदाहरण के लिए 5 सीरीज़ और 6 सीरीज़ जीटी अगले साल आ रही हैं. तो हम अगले साल फिर से बाजार को उत्साहित करेंगे और बहुत सारे और बहुत सारे आश्चर्य लेकर आएंगे."

    यह भी पढ़ें: बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे 'ब्लैक शैडो' एडिशन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत ₹ 42.30 लाख

    a8er95jo

    बीएमडब्ल्यू पेट्रोल और डीज़ल दोनो इंजन के साथ नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है.

    रोमांचक यह भी है कि बीएमडब्ल्यू पेट्रोल और डीज़ल दोनो इंजन के साथ नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ जीसी पेट्रोल जल्द ही पेश होगी और योजना में मिनी रेंज भी शामिल है. हम अगले साल नई मिनी कंट्रीमैन और मिनी कूपर को कंपनी के भारत लाइन-अप में शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं. कंपनी अपने उत्पादन में भी तेज़ी ला रही है और बिना किसी देरी के अपनी इन्वेंट्री को ज़्यादा किट के साथ स्टॉक कर चुकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल