2021 डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 19.99 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
डुकाटी की प्रमुख नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, स्ट्रीटफाइटर V4 और स्ट्रीटफाइटर V4 S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत है 19.99 लाख जबकि V4 S की कीमत है रु 22.99 लाख. S डार्क स्टील्थ वेरिएंट सबसे महंगा है, जिसकी कीमत रु 23.19 लाख रखी गई है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम. भारत में डुकाटी डीलरशिप ने मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में डुकाटी पैनिगाले वी4 का ही इंजन और इलेक्ट्रॉनिक्स लगा है.
ब्लैक-आउट कलर स्कीम केवल V4 S मॉडल पर उपलब्ध होगी.
पानिगाले वी 4 और वी 4 एस की तरह ही, स्ट्रीटफाइटर वी 4 एस को ओह्लिंस इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, ओह्लिंस स्टीयरिंग डेम्पर और हल्के माचेसिनी पहिये मिलते हैं. मोटरसाइकिल को EICMA 2019 में सबसे सुंदर मोटरसाइकिल से सम्मानित किया गया था. बाइक के साइड पैनल पर दोनो तरफ लगे बाय-प्लेन विंग 270 किमी प्रति घंटे पर 28 किलोग्राम डाउन-फोर्स बनाते हैं. यह विंग्स पाने वाली शायद यह दुनिया की सबसे पहली नेकेड मोटरसाइकिल है.
इटैलियन कंपनी ने अक्टूबर 2020 में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी 4 एस वेरिएंट पर एक नया डार्क स्टेल्थ मैट ब्लैक कलर स्कीम पेश किया था. मोटरसाइकिल को बड़े रेडिएटर, फुटपेग और एग्जॉस्ट कवर के चारों ओर सिल्वर एक्सेंट मिलते हैं जो नए पेंट से साथ बढ़िया दिखते हैं. ब्लैक-आउट कलर स्कीम केवल V4 S मॉडल पर उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: 2021 डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट, स्क्रैंबलर डैज़र्ट स्लैड भारत में की गई लॉन्च
बाइक का 1,103 सीसी, वी 4 इंजन 13,000 आरपीएम पर 205 बीएचपी और 9,500 आरपीएम पर 122 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. डुकाटी आपको फुल पर्फोरमेंस एगज़ॉस्ट लगाने का विकल्प भी दे रही है, जो बाइक के वज़न को 6 किलो कम करता है और ताकत को 218 बीएचपी और 130 एनएम तक बढ़ाता है.