2021 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख का ऐलान, शुरू हुई कार की बुकिंग
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया 18 अगस्त 2021 को नई अमेज़ फेसलिफ्ट देश में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसके लिए कंपनी ने आधिकारिक रूप से 21,000 रुपए टोकन के साथ प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक घर बैठे आराम पूर्वक 5,000 रुपए टोकन के साथ ऑनलाइन भी नई सबकॉम्पैक्ट सेडान बुक कर सकते हैं, इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर होंडा फ्रॉम होम प्लैटफॉर्म पर जाना होगा. होंडा ने कार की झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बुकिंग की जानकारी देते हुए लिखा है, अब शान से चलिए ज़िंदगी के हर रास्ते पर, नई शानदार अमेज़ के साथ.
होंडा कार्स इंडिया ने नई होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट की झलक में कार को कई सारे बदलाव मिलने का वादा किया है जिनमें बदली हुई ग्रिल, बदले हुए हैडलैंप के साथ प्रोजैक्टर लेंस और एलईडी डीआरएल, और नए सी-आकार के सिग्नेचर पैटर्न टेललाइट्स शामिल हैं. होंडा ने कार के केबिन में पहले से ज़्यादा फीचर्स और नयापन देने का वादा किया है जिसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन होंडा सिटी अब करेगी ओके गूगल वॉयस कमांड के साथ काम
नई होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट के साथ पहले जैसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन विकल्प मिलेंगे. कार का आई-वीटैक पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी ताकत के साथ 110 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है, वहीं इसका आई-डीटैक डीज़ल इंजन 99 बीएचपी ताकत के साथ 200 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इन दोनों इंजन को समान मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्पों से लैस किया गया है. कंपनी लॉन्च के समय कार की बाकी जानकारी उपलबध कराएगी. बता दें कि सीवीटी गियरबॉक्स के साथ कार के डीज़ल इंजन की ताकत 79 बीएचपी और 169 एनएम हो जाती है.