2021 होंडा CB650R और CBR650R भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 8.67 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2021 CBR650R और CB650R मिडलवेट परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बाज़ार में लॉन्च कर दी है. नई होंडा CB650R की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत रु 8.67 लाख रखी गई है, वहीं CBR650R की कीमत रु 8.88 लाख तय की गई है. नए मॉडल को भारत में पूरी तरह आयात कर बेचा जा रहा है और होंडा ने अपनी बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है. दोनों बाइक एक जैसे 649 सीसी इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन के साथ आई हैं जो 86 बीएचपी ताकत और 57.5 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है.
जहां CBR650R पूरी तरह फेयर्ड मॉडल है, वहीं CB650R को निओ-स्पोर्ट्स कैफे डिज़ाइन पर बनाया गया है. दोनों बाइक्स बेहतरीन फीचर्स के साथ आई हैं जिनमें एलईडी लाइटिंग, शॉवा यूएसडी फोर्क्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. दिखने में CB650R बहुत सुंदर नैकेड बाइक है जिसके साथ एलईडी हैडलाइट्स, तराशा हुआ फ्यूल टैंक, बेहतर सजाया पिछला हिस्सा दिया गया है. CB650R को दो रंगों कैंडी क्रोमोस्फेयर रैड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में पेश किया गया है. CBR650R पूरी तरह ढंकी सुपरस्पोर्ट बाइक है जिसे ट्विन एलईडी हैडलाइट्स और दो रंग - ग्रां प्री रैड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक में पेश किया गया है.
दोनों मोटरसाइकिल अगले हिस्से में शॉवा सैपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आई हैं. दोनों बाइक्स को अगले पहिए में ट्विन डिस्क ब्रेक्स के रेडियल पर लगे 4-पिस्टन कैलिपर्स और पिछले पहिये पर सिंगल डिस्क और सिंगल पिस्टन कैलिपर दिए गए हैं. दोनों मोटरसाइकिल डुअल-चैनल एबीएस के साथ होंडा के स्टेबिलिटी टॉर्क कंट्रोल के साथ आई हैं जिसे बंद किया जा सकता है. भारतीय बाज़ार में इनका मुकाबला कावासाकी Z650 और कावासाकी निन्जा 650 से होगा.