carandbike logo

2021 कावासाकी Z900 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 7.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Kawasaki Z900 BS6 Launched In India Priced Under 8 Lakh Rupees
कावासाकी इंडिया ने 2021 Z900 BS6 कीमत को काफी आकर्षक रखा है जो BS4 मॉडल के मुकाबले सिर्फ रु 29,000 महंगी है. जानें कितनी बदली मोटरसाइकिल?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2020

हाइलाइट्स

    कावासाकी मोटर इंडिया ने BS6 इंजन वाली 2021 Z900 नेकेड मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत रु 7.99 लाख रखी गई है. पिछले साल दिसंबर में इस मोटरसाइकिल का ऐलान किया गया था और उसके 8 महीने बाद ये बाइक शोरूम पहुंची है. उस समय कहा गया था कि BS6 कावासाकी Z900 की कीमत रु 7.5 लाख से रु 8 लाख के बीच होगी जिसे मार्च 2020 में लॉन्च करने का प्लान बनाया गया था. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस पॉपुलर मिडलवेट मोटरसाइकिल के लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ा. कावासाकी इंडिया ने 2021 Z900 BS6 कीमत को काफी आकर्षक रखा है जो BS4 मॉडल के मुकाबले सिर्फ रु 29,000 महंगी है.

    q3b0hm082021 कावासाकी Z900 BS6 के साथ कई सारे बदलाव किए गए हैं

    बढ़ी हुई कीमत के बदले 2021 कावासाकी Z900 BS6 के साथ कई सारे बदलाव किए गए हैं जिनमें राइडिंग मोड्स, इलैक्ट्रॉनिक ऐड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिन हैं. बाइक के साथ चार राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, रेन, रोड और मैन्युअल दिए गए हैं जिसमें तीन-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पावर मोड्स शामिल हैं. इस बाइक के साथ नया 4.2-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो नए कलर डिस्प्ले के अलावा कावासाकी राइडोलॉजी ऐप के साथ आता है जिससे बाइक को ब्लूटूथ के ज़रिए स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है.

    79sphtlsनया मॉडल दो रंगों - मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और कैंडी लाइन ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है.

    जहां बाइक की स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं कावासाकी Z900 BS6 के साथ एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट्स दिए हैं. ये नया मॉडल दो रंगों - मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और कैंडी लाइन ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा मोटरसाइकल के साथ डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं. 2021 कावासाकी Z900 का मुकाबला सैगमेंट की ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर से होगा, इसके अलावा बाइक डुकाटी मॉन्स्टर 821, सुज़ुकी जीएसएक्स-एस750, यामाहा एमटी-09 और केटीएम ड्यूक 790 जैसी बाइक्स से भी टक्कर मोल लेगी.

    ये भी पढ़ें : कावासाकी वल्कन एस BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 5.79 लाख

    angerl3sबाइक के साथ चार राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, रेन, रोड और मैन्युअल दिए गए हैं

    कावासाकी Z900 के साथ BS6 मानकों वाला 948 सीसी इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9500 आरपीएम पर 123 बीएचपी पावर और 7700 आरपीएम पर 98.6 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. BS6 मानकों में बदलाव के बाद इंजन की ताकत बिल्कुल नहीं घटी है. कंपनी ने नए इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है, वहीं कंपनी का कहना है कि हैंडलिंग को अच्छा बनाने के लिए बाइक के सस्पेंशन को ज़्यादा बेहतर बनाया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो इसके अगले व्हील में 300 मिमी पेटल और पिछले पहिये में 250 मिमी पेटल डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं जो डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय कावासाकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल