carandbike logo

2021 MG ZS पेट्रोल SUV डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ टैस्टिंग के समय दिखी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 MG ZS Petrol SUV Spotted Testing With Dual Tone Alloy Wheels
हाल में MG ZS पेट्रोल SUV का टैस्ट मॉडल भारत में देखा गया है और इस बार कार के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 29, 2020

हाइलाइट्स

    मॉरिस गैराजेस इंडिया या कहें तो MG 2021 के लिए अपने पोर्टफोलियो में 2021 MG ZS SUV को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है. हाल में MG ZS पेट्रोल SUV का टैस्ट मॉडल भारत में देखा गया है और इस बार कार के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं. यहां तक कि टैस्ट मॉडल के साथ दिखे नए पेटल-शेप 5-स्पोक अलॉय व्हील्स यूनाइटेड किंगडम वाली MG ZS फेसलिफ्ट से मिलते हैं जिसे वहां के बाज़ार में इसी साल लॉन्च किया गया है.

    2sfedqtcकंपनी इस SUV में MG हैक्टर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है

    फिलहाल कहा जा सकता है कि MG ZS SUV सिर्फ पेट्रोल इंजल में लॉन्च की जाएगी, हालांकि अभी कार के विवरण की जानकारी नहीं मिल सकी है. कंपनी इस SUV में MG हैक्टर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है जो 141 बीएचपी ताकत वाला है, इसके अलावा कंपनी SUV के साथ नया इंजन देने पर भी विचार कर सकती है. अफवाह है कि MG India कॉम्पैक्ट SUV का हाईब्रिड मॉडल भी लॉन्च करेगी, इसके साथ संभवतः 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और यह मॉडल कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : 2021 जीप कम्पस फेसलिफ्ट की आधिकारिक तौर पर झलक दिखाई गई

    3sf7u47kMG ZS की डिज़ाइन संभवतः SUV के फेसलिफ्ट वर्जन से ली जाएगी जिसे यूके में बेचा जा रहा है

    दिखने में भारतीय मॉडल MG ZS की डिज़ाइन संभवतः SUV के फेसलिफ्ट वर्जन से ली जाएगी जिसे यूके में बेचा जा रहा है. इसका मतलब कार के साथ नई ग्रिल, बदले हुए प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी बंपर और चौड़े एयरडैम के साथ स्टाइलिश फॉगलैंप्स और ब्लैक ऐक्सेंट दिया गया है. SUV के साथ अंडरबॉडी और व्हील आर्च क्लैडिंग, रूफ रेल्स, बाहरी हिस्से में काले पुर्ज़े और नए एलईडी टेललैंप्स जैसे कई और फीचर्स दिए जाएंगे.

    सोर्स : Rushlane

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल