carandbike logo

2021 निसान किक्स दुनिया के सामने पेश, दिखने में काफी बदली कॉम्पैक्ट SUV

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Nissan Kicks Makes Global Debut
किक्स का एक्सटीरियर कंपनी की वैश्विक डिज़ाइन फिलॉसभी से मेल खाता है. निसान ने कार को तीन वेरिएंट्स - S, SV और SR में पेश किया है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 9, 2020

हाइलाइट्स

    निसान ने नई 2021 किक्स कॉम्पैक्ट SUV से यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार में पर्दा हटा लिया है. नई डिज़ाइन के साथ निसान ने किक्स को नए फीचर्स, आरामदायक साधन और सुरक्षा के साथ नई तकनीक में पेश किया है. इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार थाईलैंड के बाज़ार में हाईब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया था. अब इस कॉम्पैक्ट SUV को यूएस के बाज़ार में पेश किया गया है. 2021 किक्स को नई सजावट वाला एक्सटीरियर दिया गया है जो कंपनी की वैश्विक डिज़ाइन फिलॉसभी से मेल खाता है. कंपनी ने कार को तीन वेरिएंट्स - एस, एसवी और एसआर में पेश किया है.

    qsn3lni8बदले हुए बंपर्स, नए अलॉय व्हील्स, LED टेललैंप्स, झुकती हुई छत, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स

    नई किक्स को पूरी तरह अलग प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो डस्टर के प्लैटफॉर्म पर बने भारतीय मॉडल से काफी अलग है. सुंदरता के नज़रिए से देखें तो नई निसान किक्स का चेहरा काफी आकर्षक है जो दो वी-मोशन ग्रिल के साथ आता है. यहां आपको नए बहुत पतले एलईडी मल्टी-रिफ्लैक्टर हैडलाइट्स, नए एलईडी फॉगलैंप्स, बदले हुए बंपर्स, नए अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललैंप्स, झुकती हुई छत, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, बाहरी हिस्से में हीटेड मिरर्स के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल और पिछले हिस्से में रूफ स्पॉइलर्स जैसे कई और फीचर्स मिलते हैं.

    im197jbनई निसान किक्स का चेहरा काफी आकर्षक है जो दो वी-मोशन ग्रिल के साथ आता है

    SUV कुल 7 रंगों - इलेक्ट्रिक ब्लू मैटेलिक, स्कार्लेट एंबर टिंटकोट, बोल्डर ग्रे पर्ल, गन मैटल, सुपर ब्लैक, ऐस्पेन व्हाइट ट्राईकोट और फ्रैश पाउडर में पेश की गई है. निसान ने इसे तीन नए रंगों के साथ कुल 5 डुअल-टोन रंगों में पेश किया है जिनमें सुपर ब्लैक/स्कार्लेट एंबर टिंटकोट, सुपर ब्लैक/इलेक्ट्रिक ब्लू मैटेलिक, सुपर ब्लैक/बोल्डर ग्रे पर्ल, सुपर ब्लैक/ऐस्पेन व्हाइट ट्राईकोट और सुपर ब्लैक/मोनार्क ऑरेंज मैटेलिक शामिल हैं.

    eca1ibloनई डिज़ाइन का डैशबोर्ड और मामूली बदलावों के साथ सेंट्रल कंसोल

    केबिन की बात करें तो नई निसान किक्स के साथ नई डिज़ाइन का डैशबोर्ड और मामूली बदलावों के साथ सेंट्रल कंसोल, आर्म रेस्ट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नई सीट, 6-वे ड्राइवर सीट, बोस पर्सनल प्लस साउंड सिस्टम के साथ 8 स्पीकर्स, नया 7-इंच ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, पिछले डिस्क ब्रेक्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, निसान का आधुनिक एयरबैग सिस्टम और ऐसे ही कई और फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार के साथ अराउंड व्यू मॉनिटर7 दिया गया है जो किक्स के बाहरी हिस्से का वर्चुअल 360-डिग्री बर्ड आई व्यू प्रदान करता है.

    ये भी पढ़ें : निसान किक्स पर दिसंबर में मिल रही है रु 65,000 की छूट

    नई 2021 निसान किक्स के साथ 1.6-लीटर डीओएचसी 16-वाल्व 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पहले जैसे वेरिएबल वाल्व टाइमिंग कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है. यह इंजन 6,300 आरपीएम पर 120.3 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 154 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने नई किक्स के इंजन को एक्सट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया है जो कार के अगले पहियों को ताकत देता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल