2021 रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV दुनिया के सामने पेश, भारत में हटाया पर्दा
हाइलाइट्स
रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV के उत्पादन वाले मॉडल से भारत में आखिरकार पर्दा हटा लिया गया है जिसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा. काइगर के साथ रेनॉ इंडिया ने सब 4-मीटर सबकॉम्पैक्ट SUV में प्रवेश किया है और नई काइगर को सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे निसान और रेनॉ ने मिलकर तैयार किया है. असल में रेनॉ काइगर निसान मैग्नाइट की बहन है जिसने बाज़ार में लॉन्च होते ही ग्राहकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है. पिछले साल शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट पर काइगर को बनाया गया है और इसका उत्पादन मॉडल 80 प्रतिशत कॉन्सेप्ट से मिलता है. काइगर को भारत के लिए तैयार किया गया है और इसका उत्पादन तमिलनाडु स्थित उत्पादन प्लांट में बनाया जाएगा.
काइगर दूसरा उत्पादन है जिसे रेनॉ ट्राइबर के बाद सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, हालांकि कार की डिज़ाइन बिल्कुल नई है. सबकॉम्पैक्ट SUV को ज़्यादा आकर्षक डिज़ाइन मिले, इसके लिए स्प्लिट एलईडी हैडलैंप्स, दमदार ग्रिल और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. वेरिएंट के हिसाब से काइगर को 16-इंच स्टील और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. सबकॉम्पैक्ट SUV के पिछले हिस्से में सी-आकार के एलईडी टेललाइट्स सिग्नेचर पैटर्न में दिए गए हैं. इसके अलावा दोनों ओर मजबूत बंपर्स, रूफ रेल्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं. किसी भी सड़क पर चलाई जा सके इस लिए काइगर के साथ 205 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है.
रेनॉ इंडिया ने काइगर के अंदर फीचर्स की भरमार दी है. इस मॉडल को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में आपको आर्किमीस 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और पिछले हिस्से में एसी वेंट्स के साथ 12-वोल्ट चार्जिंग स्लॉट दिए गए हैं. SUV के साथ डुअल-टोन थीम केबिन दिया गया है जो सीट्स और दरवाज़ों पर कपड़े की अपहोल्स्ट्री के साथ आता है. इसमें सामान रखने के लिए 405 लीटर जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट पर मिल रही 6 महीने तक वेटिंग, इन दो वेरिएंट की मांग सबसे ज़्यादा
रेनॉ काइगर सबकॉम्पैक्ट SUV के साथ वही इंजन विकल्प दिए गए हैं जो निसान मैग्नाइट के साथ उपलब्ध मिले हैं. रेनॉ ने पुष्टि कर दी है कि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 98 बीएचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी ताकत और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और विकल्प में AMT, CVT गियरबॉक्स दिया गया है. नई काइगर के साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : रेनॉ ने काईगर की शुरुआत से पहले खोले 40 नए बिक्री और सर्विस सेंटर
अनुमान है कि नई रेनॉ काइगर को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत को मुकाबले के हिसाब से बहुत आकर्षक रखा जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि निसान मैग्नाइट के मुकाबले काइगर को कितना कम रखती है, कम से कम इंट्रोडक्टरी कीमत को. हमारा अनुमान है कि रेनॉ काइगर की एक्सशोरूम कीमत रु 5.50 लाख होगी जिससे यह सेगमेंट की सबसे किफायती सबकॉम्पैक्ट SUV में एक बन जाएगी. भारतीय बाज़ार में नई रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, टाटा नैक्सॉन, किआ सॉनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कारों से होने वाला है.