2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 9.35 लाख
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में 2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर बेहतर राइडर अर्गोनॉमिक्स और प्रिमियम डिटेल्स के अलावा नए रंगों में लॉन्च कर दी है. नई स्ट्रीट स्क्रैंबलर की एक्सशोरूम कीमत रु 9.35 लाख तय की गई है. नई मोटरसाइकिल तीन नए रंगों - जैट ब्लैक, अर्बन ग्रे और डुअल-टोन मैट खाकी और मैट आयरनस्टोन में पेश की गई है. 2021 स्ट्रीट स्क्रैंबलर के साथ कंपनी ने 900 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है जो 7250 आरपीएम पर 64.1 बीएचपी ताकत और 3250 आरपीएम पर 80 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स और टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ आया है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने नई स्ट्रीट स्क्रैंबलर के साथ राइडर केंद्रित तकनीक दी है जिसमें तीन राइडिंग मोड्स - रोड, रेन और ऑफ-रोड के अलावा स्विचेबल एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं. बाइक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ नए प्रिमियम अंदाज़ में आई है, इनमें ब्रश्ड एल्युमीनियम हैडलाइट ब्रैकेट, एलईडी हैडलैंप और टेललैंप, की-फॉब इन्कॉर्पोरेटेड इम्मोबलाइज़र, नया थ्रॉटल बॉडी फिनिश, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और नए साइड पैनल के साथ एल्युमीनियम नंबर बोर्ड शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : भारत में बनी कावासाकी Z650RS से हटा पर्दा, बहुत जल्द लॉन्च होगी रेट्रो बाइक
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर के साथ ऑफ-रोडिंग के समय बेहतर फुट ग्रिप के लिए दांतेदार बिअर-ट्रैप ऐडवेंचर स्टाइल फुटपैग्स दिए गए हैं. 2021 स्ट्रीट स्क्रैंबलर को 120 वैकल्पिक ऐक्सेसरीज़ दी गई हैं जिसमें 25-लीटर रगेड पैनियर्स, इंजन कवर प्रोटैक्टर, पारंपरिक स्क्रैंबलर बेंच सीट और ऐसी ही कई कस्टम ऐक्सेसरीज़ शामिल हैं. नई स्ट्रीट स्क्रैंबलर की सीट का कद 790 मिमी है और इसपर बैठने के लिए अपराइड यानी खड़ी बैठक व्यवस्था की गई है. इसका हैंडलबार चौड़ा है और रोज़ाना इस्तेमाल के हिसाब चेसिस सटीक है, इसके अलावा नए राइडर्स के लिए बाइक की सीट सही हाइट में आती है.