carandbike logo

2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी लॉन्च की गई, कीमत Rs. 1.07 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 TVS Apache RTR 160 4V Launched; Priced At ₹ 1.07 Lakh
2021 अपाचे RTR 160 4V का वज़न पहले से 2 किलोग्राम कम है, और ताकत में मामूली वृद्धि हुई है. हालांकि मॉडल पर अभी तक कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2021

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी को बाज़ार में लॉन्च कर किया है. बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत रु 1,07,270 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत है रु 1,10,320 (एक्स-शोरूम, दिल्ली). 2020 मॉडल के मुकाबले बाइक अब रु 3,000 महंगी हो गई है. 2020 मॉडल से तुलना करें तो मोटरसाइकिल का वज़न 2 किलो कम हुआ है, जिसमें डिस्क ब्रेक वेरिएंट का वज़न अब 147 किलो है, जबकि ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वज़न अब 145 किलो है.

    2i9ieha

    कार्बन फाइबर पैटर्न के से लैस बाइक अब एक नई डुअल-टोन सीट के साथ आती है.

    2021 मॉडल की तुलना में इंजन की ताकत में 1.5 बीएचपी की वृद्धि हुई है, जबकि पीक टॉर्क 0.6 एनएम बढ़ गया है. बाइक उसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन पर चलती है लेकिन यह अब 9,250 आरपीएम पर 17.4 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम टार्क बनाता है. इसके कारण अपाचे आरटीआर 160 4 वी अब अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकिल बन गई है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलना जारी है.

    यह भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे RTR 200 4V सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट राइडिंग मोड्स के साथ लॉन्च किया गया

    कार्बन फाइबर पैटर्न से लैस बाइक अब एक नई डुअल-टोन सीट के साथ आती है. साथ ही एलईडी हेडलैम्प का स्टाइल भी नया है. नई Apache RTR 160 4V तीन रंगों में उपलब्ध होगी, रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक और मेटालिक ब्लू. दिसंबर 2020 में, TVS मोटर कंपनी ने बांग्लादेश में SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Apache RTR 160 4V को लॉन्च किया था लेकिन भारत में लॉन्च किए गए 2021 मॉडल को अभी भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिली है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल