carandbike logo

2022 कावासाकी निंजा 1000SX भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 11.40 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Kawasaki Ninja 1000SX Launched In India; Priced At ₹ 11.40 Lakh
2022 कावासाकी निंजा 1000SX दो रंग विकल्पों में आई है - एमराल्ड ब्लेज़्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 27, 2021

हाइलाइट्स

    इंडिया कावासाकी मोटर ने देश में 2022 निंजा 1000SX लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹ 11.40 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. बाइक के मौजूदा मॉडल के मुकाबले कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2022 कावासाकी निंजा 1000SX दो रंगों- एमराल्ड ब्लेज़्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे में आई है. लीटर-क्लास स्पोर्ट्स टूरर के लिए बुकिंग अब खुली हैं, जबकि डिलीवरी इस साल दिसंबर में शुरू होगी. निंजा 1000SX बिक्री पर सबसे सस्ती लीटर-क्लास फुल-फेयर्ड पेशकशों में से एक है.

    gun08g4s

    यहां चार राइडिंग मोड हैं - स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर, जबकि दो एडजस्टेबल पावर मोड - फुल और लो भी हैं.

    2022 कावासाकी निंजा 1000SX पर ताकत परिचित 1043 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से आती है जो 10,000 आरपीएम पर 140 बीएचपी और 8,000 आरपीएम पर 111 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक, आगे ट्विन डिस्क और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक मिलना जारी है. बाइक ABS, क्रूज़ कंट्रोल, थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन और क्विकशिफ्टर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स के साथ आती है. यहां चार राइडिंग मोड हैं - स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर, जबकि आपको दो एडजस्टेबल पावर मोड - फुल और लो भी मिलते हैं.

    यह भी पढ़ें: 2022 कावासाकी Z650RS भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 6.65 लाख

    बाइक में पैनी ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स, लंबी विंडस्क्रीन और स्टेप-अप स्टाइल स्प्लिट सीट्स लगी हैं. यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है. बाइक ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट एस 22 टायरों पर चलती है. इसे 2021 इंडिया बाइक वीक में प्रदर्शित किया जाएगा.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 26, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल