carandbike logo

2022 कावासाकी वर्सेस 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 7.36 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Kawasaki Versys 650 Launched In India at Rs 7.36 lakh
वर्सेस 650 का मुकाबला होंडा सीबी500X, सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 एक्सटी और ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे मॉडलों से है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2022

हाइलाइट्स

    इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईकेएम) ने 2022 कावासाकी वर्सेस 650 को भारतीय बाजार में  रु.7.36 लाख की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है, जो इसे इसके प्री-फेसलिफ्ट एडिशन की तुलना में रु.21,000 अधिक महंगा बनाता है. एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल को अपने पिछले मॉडल की तुलना में तकनीक, स्टाइल और नए फीचर्स की एक श्रृंखला मिलती है. 

    यह भी पढ़ें: 2022 कावासाकी निंजा 400 भारत हुई लॉन्च, कीमत Rs. 4.99 लाख

    Kawasaki Versys 650 5 620x349

    मोटरसाइकिल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नए पूर्ण-डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले से लैस है. इसमें दो मोड के साथ कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम भी मिलता है. ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है. 2022 वर्सेस 650, ट्रॉयम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, होंडा CB500X, के साथ सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 एक्सटी को टक्कर देगी.

    Kawasaki Versys 650 3 620x349

    ताकत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2022 कावासाकी वर्सेस 650 में 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन से शक्ति प्राप्त करना जारी है जो अधिकतम 66 पीएस की शक्ति और 61 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. सस्पेंशन कर्तव्यों का ध्यान एक शोआ यूएसडी फोर्क अप फ्रंट द्वारा किया जाता है, जो पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ मोनोशॉक के साथ होता है. ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में ड्यूल 300 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क शामिल हैं.

    Kawasaki Versys 650 4 620x349

    मोटरसाइकिल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नए पूर्ण-डिजिटल टीएफटी डिस्प्ले से लैस है. इसमें दो मोड के साथ कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम भी मिलता है. ट्रैक्शन कंट्रोल को पूरी तरह से बंद भी किया जा सकता है. 2022 वर्सेस 650, ट्रॉयम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, होंडा CB500X, के साथ सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 एक्सटी को टक्कर देगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल