carandbike logo

2022 मारुति सुजुकी XL6 को 21 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Maruti Suzuki XL6 To Launch On 21st April
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपनी प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 को 21 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 19, 2022

हाइलाइट्स

    भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने खुलासा किया है कि फेसलिफ़्टेड 2022 XL6 एमपीवी को 21 अप्रैल को लॉन्च करेगी. फेसलिफ़्टेड मारुति सुजुकी XL6 भारतीय बाजार में किआ कारेंज और महिंद्रा मराज़ो को टक्कर देगी. आइये आपको बताते हैं 2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 के बारे में अब तक क्या कुछ जानकारी सामने आई हैं.

    मारुति सुजुकी ने फेसलिफ़्टेड XL6 की बुकिंग 11 अप्रैल को खोली थी. संभावित मालिक अपनी प्रीमियम XL6 MPV को मारुति सुजुकी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप से रु.11,000 की बुकिंग राशि पर बुक कर सकते हैं.नई XL6 के लिए सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होगा. हाल ही में लॉन्च हुई Ertiga की तरह, 2022 XL6 में मारुति सुजुकी का नया 1.5-लीटर K15C इंजन होगा. इस नए K15C इंजन में डुअल जेट, डुअल VVT और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक दी गई है.

    37lat2uo
    कंपनी ने 2022 एक्सएल6 की बुकिंग पहले ही रु.11हज़ार की टोकन राशि पर शुरू कर दी है

    2022 मारुति XL6 का K15C इंजन 6,000rpm पर 101.6bhp और 4,400rpm पर 136.8Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया गया है. पहला आजमाया हुआ और परीक्षण किया गया 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.दूसरा गियरबॉक्स नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक है. टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से लैस XL6s में पैडल शिफ्टर्स भी होंगे. यह प्रीमियम XL6 MPV को मारुति सुजुकी का दूसरा उत्पाद बना देगा जिसमें नई लॉन्च की गई Ertiga के बाद पैडल शिफ्टर्स की सुविधा होगी.

    यह भी पढ़ें: 2022 मारुति सुजुकी XL6 की कंपनी ने दिखाई झलक, ₹ 11,000 में बुकिंग शुरु

    मारुति सुजुकी के टीज़र से पता चला है कि XL6 में बिल्कुल नई ग्रिल और ट्विस्टेड फ्रंट और रियर बंपर होंगे. अन्य डिज़ाइन में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और नए मानक और ड्यूल-टोन विकल्प हैं जो ताज़ा XL6 MPV पर पेश किए गए पेंट योजनाओं के लिए हैं.नई मारुति सुजुकी XL6 के इंटीरियर की बात करें तो हाल ही में लॉन्च की गई Ertiga में पहली बार देखे गए नए इंफोटेनमेंट डिस्प्ले द्वारा आपका स्वागत किया जाएगा. 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा और साथ ही अर्टिगा वाले कई कनेक्टेड कार फीचर्स भी देखे जा सकते हैं. इसमें 'हे सुजुकी' वायस एक्टिवेशन भी शामिल है. नई मारुति सुजुकी XL6 में 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी होगा, जिससे मालिक अपने एमपीवी को अधिक आसानी से पार्क कर सकेंगे.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 19, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल