2023 होंडा H’Ness CB350 और CB350RS बाज़ार में लॉन्च हुईं, कीमतें रु 2.10 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बाज़ार में H’Ness CB350 और CB350RS के 2023 मॉडल लॉन्च किए हैं. दोनों मॉडल अब OBD-2 नियमों और 1 अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले नए BS6 नियमों को पूरा करते हैं. जहां H’Ness CB350 की कीमतें रु 2.10 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं वहीं नई CB350RS की शुरुआती कीमत है रु 2.15 लाख. बाइक्स की डिलीवरी मार्च 2023 के अंत तक शुरू होगी.
दोनों मोटरसाइकिलों में एक जैसा 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दोनो को पहले जैसा 5-स्पीड गियरबॉक्स ही मिलता है.
यह भी पढ़ें: 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट का रिव्यू: पेट्रोल और हाइब्रिड मॉडलों की सवारी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा CB350 RS और H’Ness CB350 के लिए कई कस्टम एक्सेसरी पैक भी लॉन्च किए हैं. कुल 6 एक्सेसरी पैक हैं, 4 H’Ness CB350 के लिए और 2 CB350RS के लिए. ग्राहक पूरा एक्सेसरीज पैक खरीदने के साथ-साथ केवल अपने पसंद की एक्सेसरीज भी खरीद सकते हैं. सभी एक्सेसरीज पैक को रेट्रो-फिट भी किया जा सकता है.
Last Updated on March 10, 2023