2023 किआ सेल्टॉस भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 10.90 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को भारत में ₹10.90 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसके सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹20 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. ताज़ा डिजाइन के साथ नई सेल्टॉस अब कई प्रीमियम फीचर्स, स्मार्ट तकनीक और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है और इसके बावजूद, कोरियाई कार निर्माता इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत काफी आक्रामक तरीके से रखने में कामयाब रही है. वास्तव में, मौजूदा सेल्टॉस की तुलना में बेस वैरिएंट की कीमत अपरिवर्तित रहती है, जबकि सबसे महंगा वैरिएंट पहले से मात्र ₹35,000 ज्यादा महंगा है.
यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट से भारत में उठा पर्दा, 14 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग
2023 किआ सेल्टॉस | 1.5 पेट्रोल6 मैनुअल | 1.5 पेट्रोल आईवीटी | 1.5 टर्बो पेट्रोल6 आईएमटी | 1.5 टर्बो पेट्रोल7 डीसीटी | 1.5 डीज़ल 6 आईएमटी | 1.5 डीज़ल6 ऑटोमेटिक |
---|---|---|---|---|---|---|
एचटीई | ₹10.90 लाख | - | - | - | ₹12 लाख | - |
एचटीके | ₹12.10 लाख | - | - | - | ₹13.60 लाख | - |
एचटीके+ | ₹13.50 लाख | - | ₹15 लाख | ₹15 लाख | - | |
एचटीएक्स | ₹15.20 लाख | ₹16.60 लाख | - | - | ₹16.70 लाख | ₹18.20 लाख |
एचटीएक्स+ | - | - | ₹18.29 लाख | ₹19.19 लाख | ₹18.30 लाख | - |
जीटीएक्स+ | - | - | - | ₹19.79 लाख | - | ₹19.80 लाख |
एक्सलाइन | - | - | - | ₹19.99 लाख | - | ₹20 लाख |
2023 किआ सेल्टॉस को तीन प्रमुख वैरिएंट - टेकलाइन, जीटीलाइन और एक्सलाइन में पेश किया जाएगा. टेकलाइन के लिए आपके पास पांच वैरिएंट हैं, HTE, HTK, HTK+ HTX, और HTX+, जीटीलाइन के लिए आपके पास एक GTX+ वैरिएंट है और आखिर में सबसे महंगा एक्सलाइन वैरिएंट है और पहले की तरह, तीनों वैरिएंट खास स्टाइलिंग थीम के साथ आते हैं जो उन्हें एक-दूसरे से अलग करते हैं.
दिखने में सेल्टॉस अब नई चौड़ी ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप के सेट के साथ अधिक बोल्ड और प्रीमियम दिखती है, जो नए स्टार मैप पैटर्न एलईडी डीआरएल और एलईडी इंडिकेटर्स के साथ आती है. एसयूवी में आइस क्यूब एलईडी फॉगलैंप्स भी मिलते हैं, जबकि बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है. जहां टेकलाइन वैरिएंट्स में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है, वहीं जीटीलाइन को बॉडी कलर इंसर्ट के साथ अधिक शानदार लुक मिलता है.
एसयूवी अब आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट के आधार पर 4 अलग-अलग व्हील डिज़ाइन विकल्पों के साथ आती है, और जहां टेकलाइन वैरिएंट्स में 17-इंच के पहिये मिलते हैं, तो वहीं जीटीलाइन और एक्सलाइन वैरिएंट 18-इंच के बड़े पहिये दिये गए हैं. पीछे की ओर सभी वैरिएंट अब एक नए स्टार मैप पैटर्न से जुड़े एलईडी टेललैंप्स के साथ-साथ एक मस्कुलर रियर बम्पर के साथ आते हैं. GTX+ ट्रिम में अतिरिक्त रूप से डुअल एग्ज़ॉस्ट मिलते हैं.
सेल्टॉस के कैबिन को आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग थीम मिलती है, निचले-मॉडल में फैब्रिक सीटों से लेकर सबसे महंगे वैरिेएंट में प्रीमियम फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री तक अलग-अलग हैं. फीचर्स की बात करें तो एसयूवी अब इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दो स्क्रीन के साथ एक नए चौड़े डिस्प्ले के साथ आती है. सबसे महंगे मॉडल में दोनों तरफ 10.25-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले के अलावा किआ कनेक्ट कार फीचर्स के साथ आता है. यह सिस्टम वॉयस असिस्टेंट के साथ भी आता है और अमेज़ॅन एलेक्सा को सपोर्ट करता है.
अन्य फीचर्स में, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर के साथ रियर एसी वेंट, सनशेड, एक टच अप/डाउन फ़ंक्शन के साथ सभी 4 पावर विंडो, एम्बिएंट लाइटिंग और एक नया डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. सुरक्षा फीचर्स में एसयूवी अब 15 मानक सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है जिसमें, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, सभी 4 पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक इस्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी बैठने वालों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल है.
यह भी पढ़ें: किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को एक दिन में मिलीं 13,000 से ज्यादा बुकिंग
सबसे महंगे मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जैसे, 360-डिग्री व्यू कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रेन-सेंसिंग वाइपर आदि, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि नई सेल्टॉस अब 17 ADAS फीचर्स के साथ भी आती है, जिसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग / अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, और रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग के साथ कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट शामिल है.
किआ नई सेल्टॉस को तीन इंजन विकल्पों और पांच ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश करती है. इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन शामिल है जो 113 बीएचपी की ताकत और 144 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जबकि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक वैकल्पिक iVT के साथ जुड़ा हुआ है. आपको एक अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर T-GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 158 bhp की ताकत और 253 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है, जबकि यह 6-स्पीड iMT या वैकल्पिक 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जुड़ा है. किआ ने डीजल विकल्प भी पेश करना जारी रखा है, और यह पहले की तरह ही 1.5-लीटर CRDi VGT है जो समान 114 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और अब इसे 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा गया है.
कॉम्पैक्ट एसयूवी में यह ह्यून्दे क्रेटा, एमजी एस्टोर, फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशक जैसी कारों को टक्कर देना जारी रखेगी.
Last Updated on July 21, 2023