carandbike logo

2023 मर्सिडीज़ बेन्ज़ जीएलसी भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 73.5 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Mercedes-Benz GLC Launched; Prices Start At Rs 73.5 Lakh
मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ आती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 9, 2023

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज ने भारत में दूसरी पीढ़ी की जीएलसी को लॉन्च कर दिया है. जीएलसी 300 (पेट्रोल) की कीमत ₹73.5 लाख तय की गई है जबकि जीएलसी 220d (डीजल) की कीमत ₹74.5 लाख है (दोनों कीमत एक्स-शोरूम भारत) है.

     

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 300 का रिव्यू: क्या यह भारत की सबसे अच्छी मिड-साइज़ लक्जरी एसयूवी है?

     

    नई पीढ़ी की जीएलसी का डिज़ाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदला है और इसे जीएलसी के रूप में तुरंत पहचाना जा सकता है. इसमें बीच में तीन-नुकीले तारे के साथ एक बड़ी ग्रिल, साथ ही पतले एलईडी हेडलैंप दिये गए हैं. साइड प्रोफाइल में खूबसूरत लाइनें हैं, जबकि डुअल-टोन अलॉय व्हील इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. पीछे की तरफ खूबसूरत एलईडी टेल लैंप्स हैं.

    Mercedes Benz GLC 4 Matic 27

    टचस्क्रीन ड्राइवर की ओर थोड़ा झुका हुआ है

     

    नई जीएलसी में नए MBUX के साथ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. सुरक्षा फीचर्स में कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS फीचर्स शामिल हैं.

    Mercedes Benz GLC 4 Matic 28

    जीएलसी में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है 

     

    इंजन विकल्पों में 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है जो 254 बीएचपी की ताकत और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और 14.72 किमी प्रति लीटर के दावा किये गए माइलेज के साथ आता है. 2.0-लीटर डीजल इंजन 194 बीएचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसके माइलेज का दावा 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर है. ये दोनों मानक के रूप में 4MATIC के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक से जुड़े हैं.

    नई जीएलसी बीएमडब्ल्यू X3, वॉल्वो XC60 और ऑडी Q5 को टक्कर देगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on August 9, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल