2023 मर्सिडीज़ बेन्ज़ जीएलसी भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 73.5 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में दूसरी पीढ़ी की जीएलसी को लॉन्च कर दिया है. जीएलसी 300 (पेट्रोल) की कीमत ₹73.5 लाख तय की गई है जबकि जीएलसी 220d (डीजल) की कीमत ₹74.5 लाख है (दोनों कीमत एक्स-शोरूम भारत) है.
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 300 का रिव्यू: क्या यह भारत की सबसे अच्छी मिड-साइज़ लक्जरी एसयूवी है?
नई पीढ़ी की जीएलसी का डिज़ाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदला है और इसे जीएलसी के रूप में तुरंत पहचाना जा सकता है. इसमें बीच में तीन-नुकीले तारे के साथ एक बड़ी ग्रिल, साथ ही पतले एलईडी हेडलैंप दिये गए हैं. साइड प्रोफाइल में खूबसूरत लाइनें हैं, जबकि डुअल-टोन अलॉय व्हील इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. पीछे की तरफ खूबसूरत एलईडी टेल लैंप्स हैं.
टचस्क्रीन ड्राइवर की ओर थोड़ा झुका हुआ है
नई जीएलसी में नए MBUX के साथ 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. सुरक्षा फीचर्स में कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS फीचर्स शामिल हैं.
जीएलसी में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलता है
इंजन विकल्पों में 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है जो 254 बीएचपी की ताकत और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है और 14.72 किमी प्रति लीटर के दावा किये गए माइलेज के साथ आता है. 2.0-लीटर डीजल इंजन 194 बीएचपी और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसके माइलेज का दावा 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर है. ये दोनों मानक के रूप में 4MATIC के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक से जुड़े हैं.
नई जीएलसी बीएमडब्ल्यू X3, वॉल्वो XC60 और ऑडी Q5 को टक्कर देगी.
Last Updated on August 9, 2023