carandbike logo

2023 एमजी हेक्टर भारत में 5 जनवरी 2023 को होगी पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 MG Hector India Debut On January 5, 2023
हम उम्मीद करते हैं कि हेक्टर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या एडीएएस के साथ भी उपलब्ध होगी जो निश्चित रूप से इस सेगमेंट में हलचल मचा देगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2022

हाइलाइट्स

    2023 एमजी हेक्टर का काफी समय से इंतज़ार हो रहा है और आखिरकार यह अगले साल की शुरुआत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एमजी मोटर इंडिया 05 जनवरी, 2023 को देश में नई हेक्टर का लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. कंपनी ने पहले ही एसयूवी की झलक दिखाई है जिससे हमें इसकी नई डिजाइन और कैबिन में किए गए बदलावों का अंदाजा हो गया है. 2022 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में बिल्कुल नया बड़ा दिखने वाली डायमंड मेश रेडिएटर ग्रिल मिलेगी, जिसके ऊपर एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) लगी होंगी.

    MG

    कैबिन में एसयूवी को एक नया डैशबोर्ड मिलता है जिसमें दोबारा डिज़ाइन किए गए ऐसी वेंट्स के आसपास ब्राइटवर्क दिया गया है.  

    2022 MG Hector फेसलिफ्ट स्प्लिट हेडलाइट और DRL सेटअप के साथ जारी रहेगी, जबकि डिजाइन में बदलाव की संभावना है. नई हेक्टर को कई डिजाइन मिलने की संभावना है, वहीं कैबिन में एसयूवी को एक नया डैशबोर्ड मिलता है जिसमें दोबारा डिज़ाइन किए गए ऐसी वेंट्स के आसपास ब्राइटवर्क दिया गया है. यहां डबल स्टिचिंग के साथ सॉफ्ट टच सामग्री के उपयोग किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर्स इंडिया वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए अक्टूबर से बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता

    हम उम्मीद करते हैं कि हेक्टर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या एडीएएस के साथ भी उपलब्ध होगी जो निश्चित रूप से इस सेगमेंट में हलचल मचा देगा. कंपनी ने अभी तक कार की किसी तकनीकी जानकारी को साझा नहीं किया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि कार फिएट का 2.0-लीटर इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जारी रहेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल