2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट में ADAS सहित मिलेंगे कई नए सुरक्षा फीचर्स
हाइलाइट्स
2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में 16 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च होने से पहले, कंपनी नए मॉडल के बारे में छोटी-छोटी जानकारी जारी कर रही है. इस बार, ह्यून्दे ने खुलासा किया कि अपडेटेड क्रेटा में 70+ सुरक्षा फीचर्स के साथ 19 लेवल-2 ADAS फीचर्स भी होंगे, जिनमें से 36 मानक होंगे. क्रेटा फेसलिफ्ट की मानक विशेषताओं में 6 एयरबैग, चारों ओर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस स्टील बॉडी संरचना और बहुत कुछ शामिल है.
यह भी पढ़ें: 16 जनवरी को लॉन्च से पहले ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट के वैरिएंट और इंजन की जानकारी आई सामने
ह्यून्दे नई क्रेटा में इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ नई 10.24-इंच टचस्क्रीन, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और Jio-Saavn म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप की एक साल की कंप्लीमेंट्री सदस्यता के साथ 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स भी देगी. क्रेटा फेसलिफ्ट में एक नया 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा जो ADAS अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर आदि प्रदर्शित कर सकता है.
नई क्रेटा की अन्य खासियतों में वेंटिलेटेड सीटें, 8-वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं. नई क्रेटा में डुअल जोन ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल भी होगा. 2024 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग इसके लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक ₹25,000 की टोकन राशि पर कॉम्पैक्ट एसयूवी बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग या तो अधिकृत ह्यून्दे डीलरशिप पर या कंपनी के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म 'क्लिक टू बाय' पर की जा सकती है.