2024 जीप कंपस भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 20.49 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
जीप कम्पस को 2024 के लिए अपडेट किया गया है, जिसमें मामूली स्टाइलिंग बदलाव, नए वेरिएंट और नए ड्राइवट्रेन विकल्प शामिल हैं. रु 20.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, बेस कंपस स्पोर्ट अब लगभग रु 1.24 लाख सस्ती है. वहीं कार की ऑटोमैटिक रेंज अब रु 23.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह भी पहले से कम है. एसयूवी फिल्हाल केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जबकि पेट्रोल बिक्री मई 2023 से रुकी हुई है.
2024 जीप कंपस कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
नई जीप कंपस को 2024 के लिए नए अलॉय व्हील डिजाइन के साथ ग्रिल में बदलाव मिला है. 2024 के लिए नया एक ब्लैकशार्क एडिशन भी आया है, जो कार के लिमिटेड वैरिएंट पर आधारित है. इसमें ग्रिल, बम्पर और अलॉय व्हील्स पर चमकदार काला रंग दिया गया है. ब्लैकशार्क में लाल हाइलाइट्स के साथ केबिन में भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री है. 2024 जीप कंपस कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध होगी - स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड, ब्लैकशार्क और मॉडल एस.
यह भी पढ़ें: जीप रैंगलर ने 50 लाख कारों की वैश्विक बिक्री का आंकड़ा पार किया
जहां पहले कार पर पहले 9-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ केवल 4x4 था, वहीं खरीदारों को अब 4x2 ऑटो 'बॉक्स का विकल्प भी मिलेगा. जीप का कहना है कि फिलहाल भारत इस विकल्प को पाने वाला एकमात्र बाजार है. कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे.
Last Updated on September 17, 2023