2024 कावासाकी Z650RS भारत में Rs. 6.99 लाख में लॉन्च हुई
हाइलाइट्स
कावासाकी ने भारत में 2024 Z650RS मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत रु 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. बाइक में अब ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर शामिल है जिसमें दो मोड दिए गए हैं. इसके अलावा, मोटरसाइकिल 2023 मॉडल के समान ही है. यह भारत में अकेले एबोनी/मैटेलिक मैट कार्बन ग्रे रंग में उपलब्ध है.
पिछले साल के मॉडल के मुकाबले बाइक की कीमत रु 7,000 ज़्यादा है.
मोटरसाइकिल में आपको गोल एलईडी हैंडलैंप, सिंगल पीस सीट और एलसीडी स्क्रीन मिल जाएगी. सामने एक टेलीस्कोपिक फोर्क है और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल शॉकर लगा है. ब्रेकिंग के लिए आगे डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे सिंगल डिस्क लगे हैं, डुअल-चैनल एबीएस के साथ.
यह भी पढ़ें: यामाहा ने तीन लाख से अधिक स्कूटरों को मंगाया वापस, भारत में कंपनी का सबसे बड़ा रिकॉल
ताकत 649-सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन से मिलती है, जो वर्सेस 650 और निंजा 650 में भी दिया जाता है. यह 67.07 बीएचपी के साथ 64 एनएम टॉर्क बनाता है और छह-स्पीड गियरबॉक्स के जुड़ा है.