2024 ट्रायम्फ रॉकेट तीन नए रंग विकल्पों के साथ हुई पेश, साल के अंत तक भारत में होगी लॉन्च

हाइलाइट्स
ट्रायम्फ ने 2024 रॉकेट 3 को पेश कर दिया है, जो इस साल के अंत में भारतीय बाजार में आएगी. यह रॉकेट 3 दो वैरिएंट में आती है, जिसमें रॉकेट 4 आर और रॉकेट 3 जीटी शामिल हैं. मैकेनिकली मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं कंपनी ने इसे अब नए रंग विकल्पों के साथ पेश किया है, जिनमें सैफायर ब्लैक, कार्निवल रेड और सिल्वर आइस शामिल हैं.

ट्रायम्फ ने नए रंग विकल्प पेश किए हैं, जिनमें सैफायर ब्लैक, कार्निवल रेड और सिल्वर आइस शामिल हैं
रॉकेट 3 की असली ताकत इसके इंजन में दी गई है, जिसमें 2,500 सीसी इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह 6,000 आरपीएम पर 165 बीएचपी की ताकत 4,000 आरपीएम पर 221 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है और इसमें वेट, मल्टी-प्लेट हाइड्रॉलिक रूप से चलने वाला, टॉर्क-असिस्ट 6-स्पीड गियरबॉक्स है.
यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ स्पीड 400 की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत ₹ 2.68 लाख
एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ बनी, रॉकेट 3 में सामने की तरफ 47 मिमी शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एक सिंगल-साइड कास्ट एल्यूमीनियम स्विंगआर्म है जो पीछे की तरफ पूरी तरह से एडजेस्टेबल शोवा मोनो-शॉक के साथ आता है. सवार चार उपलब्ध मोड्स का आनंद भी लें सकते हैं, जिसमें रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर कॉन्फिगरेबल शामिल हैं, जो मोटरसाइकिल सवारों की जरूरतों के हिसाब से मोटरसाइकिल का मोड चेंज करके उसे सड़क की स्थिति को परखते हुए चलाने के लिए दिये गए हैं.
Last Updated on July 20, 2023