carandbike logo

2025 किआ कारेंज क्लैविस भारत में 23 मई को होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2025 Kia Carens Clavis To Launch In India On May 23
किआ कारेंज क्लैविस मूलतः कारेंज का नया वैरिएंट है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 12, 2025

हाइलाइट्स

  • किआ कारेंज क्लैविस भारत में 23 मई को लॉन्च होगी
  • सात ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी
  • कारेंज के समान ही पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे

किआ 23 मई, 2025 को भारत में कारेंज क्लैविस लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कारेंज क्लैविस को मानक कारेंज की तुलना में अधिक प्रीमियम पेशकश के रूप में पेश किया गया है, जो 2022 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. क्लैविस के लिए बुकिंग 9 मई से शुरू हुई, और एमपीवी को सात ट्रिम स्तरों में पेश किया जाएगा, जिसमें HTE, HTE (O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+ शामिल हैं.

kia carens clavis carandbike 1

डिजाइन के मामले में क्लैविस ब्रांड के नये 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन दर्शन को अपनाती है, जिसे किआ के वैश्विक इलेक्ट्रिक मॉडल जैसे कि EV5 पर देखा जाता है. इसके चेहरे में ब्रांड के 'आइस क्यूब' एलईडी हेडलैंप, एल-आकार के डीआरएल और एक कनेक्टिंग एलईडी लाइट बार हैं. इसके अलावा, इसमें नए 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील हैं, जबकि पीछे की तरफ 'स्टारमैप' कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स हैं. आयामों की बात करें तो क्लैविस कारेंज के समान ही है, केवल कुल लंबाई में 10 मिमी की मामूली वृद्धि हुई है.

kia carens clavis dashboard carandbike 1

कैबिन की बात करें तो क्लैविस में एक नया कैबिन डिज़ाइन दिया गया है जो कि सिरोस और प्रीमियम EV9 जैसे नए किआ मॉडल से प्रेरित है. इसमें डुअल-टोन ट्राइटन नेवी और बेज थीम और 26.62-इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़ता है. अतिरिक्त कैबिन खासियतों में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, कई USB-C पोर्ट, एक डुअल-व्यू डैशकैम, एक सीट-माउंटेड एयर प्यूरीफायर और एक 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. MPV 6- और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी, जिसमें 6-सीट वेरिएंट में कैप्टन सीटें होंगी.

 

यह भी पढ़ें: किआ ने कारेंज एमपीवी वैरिएंट लाइनअप को घटाकर एक ट्रिम तक सीमित किया

 

सुरक्षा की बात करें क्लैविस किआ के लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) से लैस है, जो एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसी 20 से अधिक फीचर्स देती है.

kia carens clavis rear carandbike 1

कारेंज क्लैविस में स्टैण्डर्ड कारेंज के साथ पावरट्रेन विकल्प साझा किए गए हैं. इनमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (113 बीएचपी, 143.8 एनएम), 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (158 बीएचपी, 253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (114 बीएचपी, 250 एनएम) शामिल हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT शामिल हैं.

 

किआ इंडिया ने हाल ही में प्रीमियम (O) ट्रिम को छोड़कर स्टैण्डर्ड कैरेंस के सभी वेरिएंट को बंद कर दिया है, जिसकी कीमत रु.11.41 लाख (एक्स-शोरूम) है. कारेंज के ऊपर स्थित, आगामी क्लैविस की कीमत रु.13 लाख से रु.22 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

किया पर अधिक शोध

किया कैरेंस क्लैविस

एक्सपेक्टेड प्राइस : ₹ 11 - 20 लाख

एक्सपेक्टेड लॉन्च : Jun 25, 2025

लोकप्रिय किया मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल