मारुति सुजुकी जिम्नी से लेकर स्कॉर्पियो- एन तक, पिछले 1 साल में लॉन्च हुईं ये 5 नई ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी

हाइलाइट्स
पिछले एक साल में 4व्हील ड्राइव (4WD/4x4) या ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक के साथ कम से कम पांच मास मार्केट ऑफ-रोडर्स भारतीय बाजार में आई हैं. उनमें से कुछ के साथ आपको किसी भी सड़क पर चलते वक्त समझौता करने की भी आवश्यकता नहीं है. यहां इन कारों पर एक नज़र डाली गई है.
यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-एएमजी SL 55 से लेकर बीएमडब्ल्यू Z4 तक, भारत में इन कन्वर्टिबल कारों को खरीद सकते हैं आप
मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा AWD

₹16.91 लाख की (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आने वाली मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा और इसी के समान इंजन और बाकी मैकेनिकल सामानताएं साझा करने वाली टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में AWD की पेशकश करने वाली एकमात्र कंपनी हैं. ग्रांड विटारा बीते वर्ष जुलाई में पेश किया गया था और पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया, ग्रांड विटारा ऑलग्रिप केवल अल्फा वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें चार मोड हैं: ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक. एसयूवी 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 101.5 bhp की ताकत और 137 एनएम का टॉर्क बनाता है.
टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर AWD

ग्रांड विटारा के साथ मैकेनिकल सामानताएं होने के बावजूद, टोयोटा हायराइडर की कीमत ₹30,000 के साथ थोड़ी अधिक है. हायराइडर में AWD सिस्टम भी है और यह 101.5 बीएचपी की ताकत बनाने वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल से जोड़ा गया है. इसकी कीमत ₹17.21 लाख (एक्स-शोरूम) है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 4WD

यह यकीनन साल 2022 का सबसे बड़ा लॉन्च था. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कई फीचर्स, शानदार लुक, मल्टीपल इंजन और 4WD सिस्टम के साथ आती है. यह लो-रेंज गियरबॉक्स, ब्रेक-लॉकिंग और मैकेनिकल-लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है, जिसमें टेरेन मोड का एक सेट दिया गया है जिसे रोटरी डायल के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है. 4X4 क्षमता केवल 173 बीएचपी डीजल-वैरिएंट तक ही सीमित है. स्कॉर्पियो 4X4 की कीमत ₹17.76 लाख से ₹24.52 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.
मारुति सुजुकी जिम्नी 4X4

मारुति की यह हल्की लेकिन जबरदस्त क्षमता वाली ऑफ-रोडर मानक के रूप में 4X4 तकनीक के साथ आती है. जिम्नी में कम रेंज गियरबॉक्स (4L, 4H और 2H) और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल के साथ 4X4 है. ऑफ-रोड ड्राइविंग को अधिक आसान बनाने के लिए इसमें हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल भी है. जिम्नी को ताकत देने वाला पुराना लेकिन भरोसेमंद K15B पेट्रोल इंजन है जो 103.5 bhp की ताकत बनाता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कीमतें ₹12.74 लाख से ₹15.05 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं.
ह्यून्दे टूसॉन AWD

इस सूची में सबसे महंगी एसयूवी ह्यून्दे टूसॉन है, बावजूद इसके ज्यादातर खराब सड़कों पर चलने में यह सूची की बाकी कारों के मुकाबले थोड़ी कमज़ोर है. इसमें लॉकिंग मैकेनिज्म के साथ AWD सिस्टम मिलता है. कार में तीन टेरेन मोड, स्नो, मड और सैंड दिये गए हैं. टूसॉन 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, AWD सिस्टम केवल सबसे महंगे डीजल वैरिएंट के साथ ही आता है. इसकी कीमत ₹35.31 लाख (एक्स-शोरूम) है, डुअल-टोन पेंट के साथ कीमत में ₹15,000 और महंगी हो जाती है.
Last Updated on July 25, 2023