carandbike logo

अभिनेता अर्जुन कपूर ने खरीदी Rs. 13 लाख की डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Actor Arjun Kapoor Brings Home The Ducati Scrambler 1100 Pro Worth Rs.13 Lakh
अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो खरीदी है, जिसे वो आमतौर पर वीकेंड पर चलने की कोशिश करेंगे
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 2, 2022

हाइलाइट्स

    अभिनेता अर्जुन कपूर निश्चित रूप से अपने वहनों से प्यार करते हैं और अर्जुन कपूर ने  पिछले कुछ सालों में कई नए वहनों को अपने गैरेज में जगह दी है. जिसके बारे में हमने  आपको समय समय पर बताया है. अभिनेता के पास कई SUVs है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कपूर को बाइक्स से लगाव हो गया है. अभिनेता ने हाल ही में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो खरीदी है, जो उनकी गैरेज में सबसे नया वाहन है. अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म इश्कजादे के लिए मोटरसाइकिल चलना सीखा था, जिसमें उन्हें यज़्दी मोटरसाइकिल चलनी थी. भारत के वह दूसरे अभिनेता है जिसने स्क्रैम्बलर 1100 प्रो खरीदी है इससे पहले शाहिद कपूर स्क्रैम्बलर 1100 को खरीदा चुके है.

    अर्जुन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो की एक शृंखला को साझा करते हुए लिखा “मेरे नए दोस्त से मिलने के लिए राइट स्वाइप करें. मैं आमतौर पर वीकेंड में उससे मिलने की कोशिश करता हूं.”

    f8p5lu78डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है, जिनमें ऐक्टिव, सिटी और जर्नी शामिल हैं

    मोटरसाइकिल की बात करें तो, डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो में 1079 सीसी, एयर-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर दिया गया है जो 7250 आरपीएम पर 83.5 बीएचपी और 4750 आरपीएम पर 90.5 एनएम पीक टॉर्क बनता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. स्क्रैंबलर 1100 प्रो मॉडल में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें ऐक्टिव, सिटी और जर्नी शामिल हैं. सस्पेंशन ड्यूटी में ओहलिन्स 48 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक प्री-लोड और रिबाउंड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक शामिल हैं. बाइक 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर लाइट अलॉय व्हील के साथ आती है. ब्रेकिंग प्रदर्शन की बात करे तो इसके सभी वेरिएंट में ABS के साथ ब्रेम्बो-सोर्स यूनिट मिलती है.

    ये भी पढ़ें : गली बॉय अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने खरीदी 2022 हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस

    अर्जुन कपूर, भूत पुलिस फिल्म में सितंबर 2021 में नजर आए थे. अर्जुन कपूर अब लेडी-किलर और एक विलेन रिटर्न्स फिल्म में जल्द नजर आएगे, और यह दोनो मूवी रिलीज के लिए तैयार है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल