शूटिंग के वक्त ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS चलाते दिखे बाहुबली वाले प्रभास, फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल

प्रभास ट्रायम्फ की बाइक चलाते दिखे हैं जो शूटिंग के वक्त क्लिक की गई फोटो है और इंटरनेट पर वायरल हो रही है. टैप कर जानें किस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं प्रभास?
हाइलाइट्स
- प्रभास की अगली फिल्म साहो की शूटिंग फिलहाल दुबई में की जा रही है
- ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS का इंजन 121 bhp और 77 Nm टॉर्क वाला है
- भारत में ट्रायम्फ ने बाइक की एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए रखी है
बाहुबली वाले टॉलीवुड ऐक्टर प्रभास अब पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और आजकल इन्हें बहुत ज़्यादा पसंद किया जाने लगा है. बाहुबली फिल्म को भारत ही नहीं दुनियाभर से दर्शकों का अपार प्यार मिला है, ऐसे में प्रभास की नई फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है जिसका नाम ‘साहो’ है. बाहुबली से बिल्कुल अलग प्रभास की नई फिल्म एक ऐक्शन मूवी होगी और जिसमें प्रभास ट्रायम्फ की बिल्कुल नई बाइक स्ट्रीट ट्रिपल आरएस चलाते दिखाई देंगे. प्रभास ब्रिटेन की इस कंपनी की बाइक चलाते हाल ही में देखे गए हैं जो शूटिंग के वक्त क्लिक की गई फोटो है और इंटरनेट पर वायरल हो रही है. साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी किरदार निभा रही हैं और फिल्हाल इसकी शूटिंग दुबई में की जा रही है.
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS का इंजन 121 bhp और 77 Nm टॉर्क वाला है
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS फिल्म की शूटिंग के लिए ही आई है और किसी का पीछा करते हुए पर्दे पर प्रभास यही बाइक चलाते दिखाई देंगे. हमारा ध्यान जिस बात ने खींचा वो बिना हेलमेट के बाइक चलाना था और हमारी उम्मीद है कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस फिल्म में संदेश दिया जाएगा. ट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था और पुराने मॉडल के मुकाबले नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में बढ़या हुआ पावर और बेहतर परफॉर्मेंस दिया है. ट्रायम्फ ने नई बाइक को बेहतरीन स्टाइल देने के साथ बदला हुआ चेसिस और बिल्कुल नया इंजन लगाया है.
ये भी पढ़ें : मुन्नाभाई के सर्किट अरशद वारसी ने खरीदी डुकाटी मॉन्स्टर 797, जानें क्या है बाइक की कीमत
पावर की बात करें तो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में 765cc का इन-लानइ, तीन-सिलेंडर वाला इंजन लगाया है जो अगले साल मोटो2 में डेब्यू करने वाला है. यह इंजन 11700 rpm पर 121 bhp पावर और 10800 rpm पर 77 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया देश में स्ट्रीट ट्रिपल का एस वेरिएंट भी बेचती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है. फिल्मों में पीछा करते दौरान ट्रायम्फ का यह पहला इस्तेमाल नहीं है, इससे पहले कई हॉलीवुड फिल्मों में इस बाइक का इस्तेमाल किया जा चुका है जिनमें मिशन इंपॉसिबल 2, लंदन हैज़ फॉलन और एंट मैन जैसी फिल्में शामिल हैं.

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS फिल्म की शूटिंग के लिए ही आई है और किसी का पीछा करते हुए पर्दे पर प्रभास यही बाइक चलाते दिखाई देंगे. हमारा ध्यान जिस बात ने खींचा वो बिना हेलमेट के बाइक चलाना था और हमारी उम्मीद है कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस फिल्म में संदेश दिया जाएगा. ट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था और पुराने मॉडल के मुकाबले नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में बढ़या हुआ पावर और बेहतर परफॉर्मेंस दिया है. ट्रायम्फ ने नई बाइक को बेहतरीन स्टाइल देने के साथ बदला हुआ चेसिस और बिल्कुल नया इंजन लगाया है.
ये भी पढ़ें : मुन्नाभाई के सर्किट अरशद वारसी ने खरीदी डुकाटी मॉन्स्टर 797, जानें क्या है बाइक की कीमत
पावर की बात करें तो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में 765cc का इन-लानइ, तीन-सिलेंडर वाला इंजन लगाया है जो अगले साल मोटो2 में डेब्यू करने वाला है. यह इंजन 11700 rpm पर 121 bhp पावर और 10800 rpm पर 77 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया देश में स्ट्रीट ट्रिपल का एस वेरिएंट भी बेचती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10.55 लाख रुपए है. फिल्मों में पीछा करते दौरान ट्रायम्फ का यह पहला इस्तेमाल नहीं है, इससे पहले कई हॉलीवुड फिल्मों में इस बाइक का इस्तेमाल किया जा चुका है जिनमें मिशन इंपॉसिबल 2, लंदन हैज़ फॉलन और एंट मैन जैसी फिल्में शामिल हैं.
# prabhas# prabhas saaho# Prabhas Triumph Street Triple# Triumph Street Triple# Triumph Street Triple RS# Triumph bikes# Triumph Motorcycle India# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.