carandbike logo

अभिनेत्री साई ताम्हणकर ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी, कीमत रु. 1 करोड़

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Actor Sai Tamhankar Buys The Mercedes-Benz GLE SUV Worth Over Rs. 1 Crore
मर्सिडीज-बेंज जीएलई ब्रांड की सबसे लोकप्रिय लक्जरी एसयूवी में से एक है और इसकी कीमत रु1 करोड़ (ऑन-रोड) है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 19, 2024

हाइलाइट्स

  • साई ताम्हणकर ने अपनी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई की डिलेवरी लेने का एक वीडियो साझा किया
  • ताम्हणकर की GLE सफेद रंग में तैयार की गई है और इसका कैबिन गहरे भूरे रंग का है
  • मर्सिडीज-बेंज जीएलई पेट्रोल या डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है

हिंदी और मराठी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री साई ताम्हणकर ने नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट खरीदी है. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की. मर्सिडीज-बेंज जीएलई ब्रांड की सबसे लोकप्रिय लक्जरी एसयूवी में से एक है और इसकी कीमत ₹97 लाख से 1.15 करोड़ (एक्स-शोरूम भारत) के बीच है.

साई ताम्हणकर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी नई जीएलई की डिलेवरी प्रक्रिया को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया. सफेद लक्जरी एसयूवी अभिनेत्री को गुड़ी पड़वा के अवसर पर सौंपी गई थी, जिसे महाराष्ट्र में शुभ माना जाता है.

 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री कुशा कपिला ने मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास खरीदी

 

मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. एसयूवी को कुछ छोटे बदलाव मिले हैं, जिसमें एक बदली हुई ग्रिल और हेडलैम्प, नई टेललाइट्स और अलॉय व्हील्स शामिल हैं. नए स्टीयरिंग व्हील, नई MBUX UI के साथ एक बदला हुआ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और बहुत कुछ के साथ कैबिन को अधिक प्रीमियम ट्रीटमेंट मिलता है.

Actor Sai Tamhankar Mercedes GLE 1

मर्सिडीज-बेंज जीएलई फेसलिफ्ट को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था

 

नई जीएलई SUV में पावर पेट्रोल और डीजल इंजन से आती है. जीएलई 450 पेट्रोल में 3.0-लीटर मोटर का उपयोग किया गया है जो 375 बीएचपी की ताकत और 500 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. GLE 300d 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो 265 bhp की ताकत और 550 Nm टॉर्क बनाता है. यह इस सीरीज़ का सबसे लोकप्रिय वेरिएंट भी है. GLE 450d सबसे महंगा वेरिएंट है और इसमें 362 बीएचपी की ताकत और 750 एनएम का पीक टॉर्क बनाने के लिए बड़ा 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है. तीनों इंजनों को एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो सभी चार पहियों को ताकत भेजता है. इंजन में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है.

 

मर्सिडीज भारत में EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी भी बेचती है, जिसे GLE का इलेक्ट्रिक मॉडल माना जा सकता है. EQE की कीमत ₹1.40 करोड़ (एक्स-शोरूम) है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल