carandbike logo

सैफ अली खान ने खरीदी Rs. 1.07 करोड़ कीमत वाली ये SUV, जानें कितनी स्पेशल है कार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Actor Saif Ali Khan Buys Jeep Grand Cherokee SRT For Rs 1 07 Crore
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अपने कार कलैक्शन में एक और कार शामिल कर ली है. हाल ही में सैफ ने जीप की ग्रैंड चिरोकी एसआरटी खरीदी है जो कंपनी का परफॉर्मेंस एडिशन है और भारत में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 1.07 करोड़ रुपए रखी गई है. खबर टैप कर जानें कितना दमदार है इस SUV ग्रैंड चिरोकी का इंजन?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2017

हाइलाइट्स

  • जीप की ग्रैंड चिरोकी भारत में बिकने वाली कंपनी की सबसे महंगी SUV है
  • जीप ग्रैंड चिरोकी SRT में 6.4-लीटर HEMI V8 इंजन दिया है
  • जीप की SUV महज़ 4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ती है
अमेरिका की कारमेकर कंपनी ने पिछले साल अपने पैर भारत में जमाए हैं और कंपनी अब देश के ऑटोमोबाइल बाजार पर अपना दबदबा बना रही है. जीप ने भारत में कुछ महीने पहले ही कम्पस लॉन्च की है और कंपनी की यह कार काफी पसंद भी की जा रही है. कम्पस के अलावा कंपनी बेहद दमदार SUV भी बनाती है जिनमें से एक खरीदी है बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान ने. सैफ ने हाल ही में जीप ग्रैंड चिरोकी का टॉप मॉडल एसआरटी खरीदा है. जीप ने भारत में इस SUV की एक्सशोरूम कीमत 1.07 करोड़ रुपए रखी है और यह ग्रैंड चिरोकी का परफॉर्मेंस एडिशन है. ऑफ-रोडिंग के लिए यह एक सटीक कार है जिसकी चाबी सैफ को फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल के प्रेसिडेंट और डायरेक्टर केविन फ्लिन ने सौंपी.
 
jeep grand cherokee srt saif ali khan
इस दमदार SUV में कंपनी ने 6.4-लीटर HEMI V8 पेट्रोल इंजन दिया है
 
कीमत के हिसाब से इस दमदार SUV में कंपनी ने 6.4-लीटर HEMI V8 पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 469 bhp पावर और 650 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. जीप ने इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया है. रफ्तार की बात करें तो ग्रैंड चिरोकी महज़ 4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. कंपनी ने इसमें क्वाड्राट्रैक-2 फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया है. इस कार को बेहतरीन ब्रेकिंग दी गई है और हाई-परफॉर्मेंस ब्रेम्बो के साथ एक्टिव डंपिंग सस्पेंशन भी दिए गए हैं. जीप ग्रैंड चिरोकी एसआरटी में 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : सामने आया जीप की आने वाली SUV रैंगलर का इंटीरियर, मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
 
jeep grand cherokee srt saif ali khan
ग्रैंड चिरोकी महज़ 4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है
 
केबिन के मामले में जीप ने इस SUV को लग्ज़री बनाया है और इसकी सीटिंग छमता 5 लोगों की है. इस कार में वेंटिलेटेड लैदर अपहोल्स्ट्री वाली सीट्स, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील और नॉब, सैटेलाइट नेविगेशन, ट्रिपल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. जीप ने इस कार को सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतरी बनाया है जिनमें ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और एयरबैग्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. कार में ब्लैक्ड आउट ग्रिल के साथ ऑल-एलईडी हैडलैंप्स और नया बंपर दिया गया है.
 
jeep grand cherokee srt saif ali khan
कंपनी ने इसमें क्वाड्राट्रैक-2 फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया है
 
सैफ अली खान को पेट्रोल कारें ज्यादा पसंद आती हैं और कारों में उनकी पसंद भी काफी अच्छी है. सैफ के गैराज में करियर के शुरुआती दिनों में खरीदी मारुति एस्टीम, लैक्सस 470 SUV, BMW 7 सीरीज़, टोयोटा लैंड क्रूज़र जैसी कारें हैं. लगभग 2 साल पहले सैफ ने फोर्ड मस्टैंग भी खरीदी थी और हाल ही में सैफ ने पूरानी जनरेशन वाली ऑडी R8 स्पाइडर भी खरीदी है.

ये भी पढ़ें : जीप ने दिखाई नई जनरेशन 2018 रैंगलर SUV की झलक, जानें भारत में कब लॉन्च होगी कार
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय जीप मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल