हीरो मोटोकॉर्प ने हटाया बिल्कुल नई एक्सट्रीम 160R से पर्दा, मार्च 2020 में लॉन्च

हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने आज बिल्कुल नई हीरो एक्सट्रीम 160R नेकेड बाइक भारत में पेश की है. ये कंपनी की पहली 160cc मोटरसाइकल है और एक्सट्रीम फैमिली में शामिल होने वाली तीसरी मेंबर है, इससे पहले एक्सट्रीम 200R नेकेड बाइक और एक्सट्रीम 200S फुल फेयर्ड मोटरसाइकल बाज़ार में लॉन्च की जा चुकी हैं. नई हीरो एक्सट्रीम 160R को एक्सट्रीम 1.R कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है जिसे मिलान में हुए 2019 EICMA मोटर शो में पेश किया गया था. भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला TVS अपाचे RTR 1604V और बजाज पल्सर NS 160 से होगा. इस बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा जो मार्च 2019 में अनुमानित है.
नई एक्सट्रीम 160R के साथ फुल LED हैडलैंप उपलब्ध कराया हैनई हीरो एक्सट्रीम 160R में 160cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8500 rpm पर 15 bhp पावर और 6500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. हीरो का दावा है कि महज़ 4.7 सेकंड में ही ये बाइक 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है जो इसे भारत में सैगमेंट की सबसे तेज़रफ्तार बाइक बनाते हैं. बाइक के अगले हिस्से में 37mm शोवा फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, इसके अलावा 17-इंच अलॉय व्हील्स मिले हैं जो काफी हल्के हैं और 130mm चौड़े रेडियल टायर में आते हैं.
ये भी पढ़ें :
नई हीरो एक्सट्रीम 160R में 160cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया हैफीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सट्रीम 160R के साथ फुल एलईडी हैडलैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पेटल डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल चैनल ABS उपलब्ध कराया है. दिखने में ये बाइक एक्सट्रीम 1.R कॉन्सेप्ट जैसी ही है जिसे डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर के साथ टैंक पर एक्सट्रीम के साथ पेश किया गया है. बाइक के अलॉय व्हील्स पर रिफ्लैक्टिव स्ट्रिप्स और सिंगल यूनिट स्पोर्टी स्टेप-अप सीट दी गई है.






































































