carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज EQG इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट भारत मोबिलिटी शो 2024 में होगा पेश

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All-Electric Mercedes-Benz EQG Concept To Be Showcased At Bharat Mobility Show 2024
मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर फुल-विशेष मॉडल को पेश करने की योजना बना रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 24, 2024

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया भारत मोबिलिटी शो 2024 में भारत में EQG कॉन्सेप्ट को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहली बार लगभग तीन साल पहले 2021 म्यूनिख ऑटो शो में इसको पेश किया गया था, मर्सिडीज-बेंज तब से EQG की टैस्टिंग कर रही है और वैश्विक स्तर पर इस वर्ष के अंत में पेश करने की योजना बना रही है. ब्रांड ने पहले पुष्टि की थी कि वह 2024 भारत मोबिलिटी शो में दो नए मॉडल लॉन्च करेगा, जिसमें फेसलिफ्टेड GLA और AMG GLE 53 कूपे शामिल हैं.

     

    यह भी पढ़ें: मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट 31 जनवरी को होंगी लॉन्च

    Foto Jet 2024 01 24 T142438 716

    दिखने में EQG कॉन्सेप्ट में कुछ चीज़ों को छोड़कर मानक ICE-से चलने वाले G-क्लास के समान स्टाइल है. सबसे स्पष्ट रूप से ढकी हुई काली रोशनी वाली ग्रिल है. एसयूवी को इसके बाहरी हिस्से के अन्य हिस्सों जैसे छत-रैक, दरवाजे की सिल्स और हेडलैंप कवरिंग पर भी रोशनी वाली धारियां मिलती हैं. इसमें ब्लैक अपर बॉडी और मेटालिक सिल्वर लोअर बॉडी के साथ एक विशेष डुअल-टोन पेंट स्कीम भी मिलती है.

    Mercedes EQG

    ईक्यूजी को मानक जी-क्लास के समान लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है, जिसमें हमारा ध्यान वाहन की ऑफ-रोड क्षमताओं को बनाए रखने पर है. वाहन के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट एक्सल पर एक स्वतंत्र सस्पेंशन और पीछे की तरफ एक कठोर एक्सल शामिल है. मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में लास वेगास में CES 2024 में इलेक्ट्रिक एसयूवी पर जी-टर्न फीचर भी दिया, जो एसयूवी को अपनी धुरी पर 360 डिग्री पर घूमने में सक्षम बनाता है.

    मर्सिडीज-बेंज ने पहले खुलासा किया था कि वाहन एक क्वाड-मोटर सेटअप के साथ होगी, जिसमें प्रत्येक पहिये के पास एक मोटर होगी, जिसमें एक लैडर-फ्रेम पर जुड़ी हुई बैटरी होगी. निर्माता ने अभी तक इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में कोई और खासियतों का खुलासा नहीं किया है और संभवतः ऐसा केवल इसके वैश्विक डेब्यू के दौरान ही किया जाएगा, जो इस साल के अंत में होने वाला है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल