carandbike logo

MG ZS EV की कीमतों में Rs. 2.30 लाख तक की कमी हुईं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All-Electric MG ZS EV Prices Slashed By Up To Rs. 2.30 Lakh
MG ZS EV की कीमतें अब ₹22.88 लाख से शुरू होती हैं और ₹25.90 लाख (एक्स-शोरूम भारत) तक जाती हैं. एसयूवी को तीन वैरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में पेश किया जाना जारी रहेगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 6, 2023

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी, ZS EV की कीमत में ₹2.30 लाख तक की कटौती की है. MG ZS EV की कीमतें अब ₹22.88 लाख से शुरू होती हैं, और ₹25.90 लाख (एक्स-शोरूम भारत) तक जाती हैं. एसयूवी को तीन वैरिएंट्स - एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में पेश किया जाना जारी है, जबकि मानक कार में गहरे भूरे रंग का कैबिन मिलता है, ग्राहकों के पास ₹10,000 के अतिरिक्त प्रीमियम पर डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी कैबिन चुनने का विकल्प भी है. यह प्रभावी रूप से इलेक्ट्रिक एसयूवी के सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत को ₹26 लाख (एक्स-शोरूम) तक ले जाता है.

     

    यह भी पढ़ें: एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमतें ₹ 14.48 लाख से शुरू

     

    वैरिएंट-के हिसाब से मूल्य निर्धारण अंतर के लिए, एमजी जेडएस ईवी एक्साइट ट्रिम अब ₹50,000  पहले की तुलना में कम महंगा है, जबकि मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव ट्रिम ₹2.30 लाख सस्ता है. वहीं, सबसे महंगा एक्सक्लूसिव प्रो वैरिएंट अब करीब ₹2 लाख अधिक किफायती है. दिलचस्प बात यह है कि यह नई टाटा नेक्सॉन ईवी का प्रभाव हो सकता है, जिसने आकर्षक कीमत पर कुछ सर्वश्रेष्ठ-इन-सेगमेंट फीचर्स की पेशकश करके कॉम्पैक्ट ईवी स्पेस के लिए संभावनाएं बढ़ा दी हैं.

    MG Equips ZS EV With Level 2 ADAS

    MG ZS EV 50.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है जो एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देता है. पावरट्रेन कुल 174 बीएचपी की ताकत और 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की दावा की गई रेंज देता है. एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आती है, और यह लगभग 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

    2022 MG ZS EV interior 2022 10 03 T08 57 40 574 Z

    इस साल की शुरुआत में जुलाई में एमजी ने ZS EV को लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया गया है. एसयूवी में 17 ADAS फीचर्स मिलते हैं, जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (एफसीडब्ल्यू), स्पीड असिस्ट सिस्टम (एसएएस) और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) शामिल हैं.

     

    इसके साथ ही, ईवी में डिजिटल चाबी, 10.11 इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल पैन पैनोरमिक स्काई रूफ, साथ ही रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल (एचडीसी) जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल