नई ह्यू्न्दे वर्ना की मुकाबले में खड़ी कारों से कीमत की तुलना
हाइलाइट्स
बहुप्रतीक्षित ह्यून्दे वर्ना को आखिरकार भारत में ₹10.90 लाख से शुरू होकर ₹17.37 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाने वाली शुरुआती कीमतों के साथ लॉन्च कर दिया गया है. नई वर्ना दो नए इंजन विकल्पों में उपलब्ध है - एक 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन और नया 1.5-लीटर टर्बो GDi मोटर. नई ह्यून्दे वर्ना फोक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों को टक्कर देती है और यहां बताया गया है कि कीमत के मामले में यह प्रतिस्पर्धा के मुकाबले कहां खड़ी है.
वर्ना को चार वेरिएंट्स - ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स(ओ) में पेश किया गया है table.tableizer-table { font-size: 12px; border: 1px solid #CCC; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif; } .tableizer-table td { padding: 4px; margin: 3px; border: 1px solid #CCC; } .tableizer-table th { background-color: #104E8B; color: #FFF; font-weight: bold; }
ह्यून्दे वर्ना | होंडा सिटी | फोक्सवैगन वर्टुस | स्कोडा स्लाविया | मारुति सुजुकी सियाज़ |
---|---|---|---|---|
₹10.90 लाख - ₹17.37 लाख | ₹11.49 लाख- ₹15.97 लाख | ₹11.32 लाख- ₹18.42 लाख | ₹11.29 लाख - ₹18.40 लाख | ₹9.20 लाख - ₹12.19 लाख |
इस तुलना में होंडा सिटी का बेस वैरिएंट सबसे महंगा मॉडल है, जो ह्यून्दे वर्ना के बेस वैरिएंट से ₹59,000 महंगा है. हालांकि, फोक्सवैगन वर्टुस का टॉप मॉडल यहां सबसे महंगा है और सबसे महंगी ह्यून्दे वर्ना इसकी कीमत ₹1,05,000 अधिक है.
होंडा सिटी e:HEV इस तुलना में सबसे महंगा मॉडल है
होंडा सिटी में 1.5-लीटर इन-लाइन 4 सिलेंडर i-VTEC इंजन मिलता है और सबसे महंगे मॉडल की कीमत ₹15.97 लाख (एक्स-शोरूम) दिल्ली है. तुलनात्मक रूप से ह्यून्दे वर्ना के सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹17.37 लाख (एक्स-शोरूम) है, इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका नाम SX (O) डुअल टोन वैरिएंट है.
ह्यून्दे की वर्ना SX(O) से फोक्सवैगन वर्टुस जीटी-प्लस की कीमत ₹1,05,000 ज्यादा हैं
वहीं, फोक्सवैगन वर्टुस के सबसे महंगे वैरिएंट में 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर TSI EVO ACT पेट्रोल इंजन मिलता है. वर्ना के बेस वैरिएंट की कीमत वर्टुस के सबसे सस्ते मॉडल से ₹42,000 कम है. यह सेडान इस सूची में दूसरा सबसे महंगा मॉडल है.
स्कोडा स्लाविया की कीमत वर्टुस के समान है लेकिन यह 1.5 टीएसआई के साथ एक मैनुअल विकल्प देती है
स्कोडा स्लाविया को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर TSI ऑटोमैटिक के साथ सबसे महंगा वैरिएंट मिलता है. स्कोडा स्लाविया के बेस मॉडल की कीमत नई वर्ना की तुलना में ₹39,000 से अधिक है.
मारुति सुजुकी सियाज को बदलाव की सख्त जरूरत है, क्योंकि यह सबसे पुराना मॉडल है और इसमें फीचर्स की कमी है
मारुति सुजुकी सियाज़ में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. हालांकि, इस सेगमेंट में सियाज़ सबसे किफायती कार है, लेकिन यह सबसे पुराना मॉडल भी है और तकनीक और डिजाइन के मामले काफी पुरानी हो चुकी है.
Last Updated on March 23, 2023