लॉगिन

नई ह्यू्न्दे वर्ना की मुकाबले में खड़ी कारों से कीमत की तुलना

नई ह्यून्दे वर्ना का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज़ से है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 23, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    बहुप्रतीक्षित ह्यून्दे वर्ना को आखिरकार भारत में ₹10.90 लाख से शुरू होकर ₹17.37 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाने वाली शुरुआती कीमतों के साथ लॉन्च कर दिया गया है. नई वर्ना दो नए इंजन विकल्पों में उपलब्ध है - एक 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन और नया 1.5-लीटर टर्बो GDi मोटर. नई ह्यून्दे वर्ना फोक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों को टक्कर देती है और यहां बताया गया है कि कीमत के मामले में यह प्रतिस्पर्धा के मुकाबले कहां खड़ी है.

    2023 Hyundai Verna 3

    वर्ना को चार वेरिएंट्स - ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स(ओ) में पेश किया गया है table.tableizer-table { font-size: 12px; border: 1px solid #CCC; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif; } .tableizer-table td { padding: 4px; margin: 3px; border: 1px solid #CCC; } .tableizer-table th { background-color: #104E8B; color: #FFF; font-weight: bold; } 

    ह्यून्दे वर्नाहोंडा सिटीफोक्सवैगन वर्टुसस्कोडा स्लावियामारुति सुजुकी सियाज़
    ₹10.90 लाख - ₹17.37 लाख₹11.49 लाख- ₹15.97 लाख₹11.32 लाख- ₹18.42 लाख₹11.29 लाख - ₹18.40 लाख₹9.20 लाख - ₹12.19 लाख

    इस तुलना में होंडा सिटी का बेस वैरिएंट सबसे महंगा मॉडल है, जो ह्यून्दे वर्ना के बेस वैरिएंट से ₹59,000 महंगा है. हालांकि, फोक्सवैगन वर्टुस का टॉप मॉडल यहां सबसे महंगा है और सबसे महंगी ह्यून्दे वर्ना इसकी कीमत ₹1,05,000 अधिक है.

     

    Honda City होंडा सिटी e:HEV इस तुलना में सबसे महंगा मॉडल है

     

    होंडा सिटी में 1.5-लीटर इन-लाइन 4 सिलेंडर i-VTEC इंजन मिलता है और सबसे महंगे मॉडल की कीमत ₹15.97 लाख (एक्स-शोरूम) दिल्ली है. तुलनात्मक रूप से ह्यून्दे वर्ना के सबसे महंगे वैरिएंट की कीमत ₹17.37 लाख (एक्स-शोरूम) है, इसमें 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका नाम SX (O) डुअल टोन वैरिएंट है.

    Volkswagen Virtus

    ह्यून्दे की वर्ना SX(O) से फोक्सवैगन वर्टुस जीटी-प्लस की कीमत ₹1,05,000 ज्यादा हैं 

     

    वहीं, फोक्सवैगन वर्टुस के सबसे महंगे वैरिएंट में 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर TSI EVO ACT पेट्रोल इंजन मिलता है. वर्ना के बेस वैरिएंट की कीमत वर्टुस के सबसे सस्ते मॉडल से ₹42,000 कम है. यह सेडान इस सूची में दूसरा सबसे महंगा मॉडल है.

    Skoda Slavia

    स्कोडा स्लाविया की कीमत वर्टुस के समान है लेकिन यह 1.5 टीएसआई के साथ एक मैनुअल विकल्प देती है 

     

    स्कोडा स्लाविया को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर TSI ऑटोमैटिक के साथ सबसे महंगा वैरिएंट मिलता है. स्कोडा स्लाविया के बेस मॉडल की कीमत नई वर्ना की तुलना में ₹39,000 से अधिक है.

    Maruti Ciaz 2023मारुति सुजुकी सियाज को बदलाव की सख्त जरूरत है, क्योंकि यह सबसे पुराना मॉडल है और इसमें फीचर्स की कमी है

     

    मारुति सुजुकी सियाज़ में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. हालांकि, इस सेगमेंट में सियाज़ सबसे किफायती कार है, लेकिन यह सबसे पुराना मॉडल भी है और तकनीक और डिजाइन के मामले काफी पुरानी हो चुकी है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें