carandbike logo

भारत में अपना तीसरा उत्पादन प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा एथर एनर्जी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ather Energy Looking To Set Up Third Manufacturing Plant in India
होसुर में कंपनी की दूसरी वाहन उत्पादन यूनिट साल के अंत तक चालू होने के लिए तैयार है, खबरों की मानें तो कंपनी अपने तीसरे उत्पादन प्लांट को लगाने की भी योजना बना रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 15, 2022

हाइलाइट्स

    एथर आने वाले वर्षों में अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिए फर्म के दूसरे वाहन उत्पादन प्लांट के साथ वर्ष के अंत तक कार्यात्मक होने की उम्मीद कर रहा है. अब, पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पहले से ही एक तीसरे उत्पादन प्लांट को स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन के लिए कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 15 लाख यूनिट होगी. कंपनी ने कथित तौर पर आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक सहित कई राज्यों के साथ बातचीत की है और कंपनी को अगले महीने की शुरुआत में अंतिम स्थान की घोषणा करने की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: टू-व्हीलर बिक्री मई 2022: एथर एनर्जी ने 3,787 स्कूटरों के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की

    कंपनी कथित तौर पर नए विनिर्माण संयंत्र के लिए लगभग 100 एकड़ जमीन हासिल करने पर विचार कर रही है. एथर की वर्तमान में होसुर में अपने वर्तमान संयंत्र से 1.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता है. दूसरी इकाई के ऑनलाइन होने के बाद यह संख्या बढ़कर 4 लाख यूनिट सालाना होने की उम्मीद है.

    कारैंडबाइक ने एथर एनर्जी से संपर्क किया, हालांकि कंपनी ने अभी तक एक बयान जारी नहीं किया है.

    e44nk8j4होसुर तमिलनाडु में एथर एनर्जी की फैक्ट्री की क्षमता वर्तमान में 1.2 लाख वाहन उत्पादन प्रति वर्ष है

    कंपनी ने पिछले महीने सीरीज ई राउंड फंडिंग में 128 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसमें अपनी विनिर्माण सुविधाओं का विस्तार करने, बुनियादी ढांचे और रिटेल नेटवर्क को चार्ज करने के साथ-साथ अनुसंधान और विकास में निवेश करने के लिए धन का उपयोग करने की योजना थी.

    अपनी दूसरी सुविधा को चालू करने के अलावा एथर की भारत में वर्ष के बाद में 450X के नए वेरिएंट पेश करने की योजना है और साथ ही निकट भविष्य में निर्यात शुरू करने की योजना भी है.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 15, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल