एथर एनर्जी ने रखा 5 सालों में 10 लाख बिक्री का लक्ष्य
हाइलाइट्स
एथर एनर्जी पूरे देश में उत्पादन को बढ़ाने को कोशिश लगातार कर रही है. carandbike के ख़ास ऑनलाइन कार्यक्रम में एथर एनर्जी के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण मेहता ने एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटनकर के साथ बातचीत में योजनाओं समेत कई चीज़ों के बारे में बात की. मेहता ने कहा कि एथर का मौजूदा ध्यान बेंगलुरू और चेन्नई के बाहर अन्य शहरों में विस्तार करके जल्द ही पूरे देश में पैर जमाने में होगा. उन्होंने कहा कि फिल्हाल ध्यान उत्पादन बढ़ाने के साथ इसी काम पर होगा.
एक दर्शक के इस पर कि अगले पांच साल का समय एथर एनर्जी के लिए कैसा दिखता है, मेहता ने कहा कि वह कल्पना करते हैं कि "भारत में लगभग 100 शहरों में Ather Energy फैल गई है, और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कम से कम एक या दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी बेच रही है. इसके अलावा कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपस्थिति भी है और देश भर में उसके 2,000-3,000 चार्जिंग पॉइंट हैं."
यह भी पढ़ें: एथर 450X इलैक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99,000
तमिलनाडु के होसुर में एथेर एनर्जी के नए प्लांट की दिसंबर 2020 तक शुरू होने की उम्मीद है.
एक और सवाल के जवाब में मेहता ने कहा कि वह अगले 5 सालों में देश भर के 100 शहरों उपस्थिति रखने के साथ लगभग 10 लाख वाहनों की बिक्री की उम्मीद करते हैं. मेहता ने एक अन्य सवाल के जवाब में भी कहा कि एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की पेशकश भी अगले पांच साल के समय में देखी जा सकती है. तमिलनाडु के होसुर में एथेर एनर्जी के नए प्लांट की दिसंबर 2020 तक शुरू होने की उम्मीद है. यहां पहले चरण में 1 साल में 1,00,000 वाहनों को बनाने की क्षमता होगी.