carandbike logo

ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi India Announces Charging Options For e-tron, e-tron Sportback Customers
22 जुलाई, 2021 को दोनो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने के बाद ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के ग्राहकों के लिए कई चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 16, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी ई-ट्रॉन का भारत में लंबे समय से इंतज़ार हो रहा है और कार को 22 जुलाई, 2021 को ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के साथ बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा. कई ईवी निर्माताओं की तरह, ऑडी इंडिया ने भी भारत में बिक्री पर जाने के बाद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कई चार्जिंग विकल्पों की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि जो ग्राहक 2021 में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक खरीदेंगे, उन्हें कारों के साथ दो चार्जर मिलेंगे - पहला 11 kW का कॉम्पैक्ट चार्जर होगा और दूसरा एक वॉल-बॉक्स AC चार्जर होगा जिसे ग्राहक की ज़रूरतों के अनुसार कहीं भी फिट जा सकता है.

    1g64l50k

    कार को पहले खरीदने वाले ग्राहक किसी भी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर 2021 में मुफ्त चार्जिंग कर सकते हैं.

    भारत में ऑडी डीलरशिप 50 kW DC फास्ट चार्जर से भी लैस होंगी, और कंपनी के मुताबिक इस काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा, कार को पहले खरीदने वाले ग्राहक किसी भी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर साल 2021 में मुफ्त चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं.

    MyAudi Connect ऐप पर ग्राहक के रास्ते पर उपलब्ध सभी चार्जरों की जानकारी मिलेगी. जानकारी ऐप के 'चार्जर्स नियर मी' सेक्शन के तहत दिखाई जाएगी. ऐप ग्राहकों को निकटतम चार्जर के बारे में बताएगा. ऑडी इंडिया की वेबसाइट पर भी यही फीचर उपलब्ध होगा.

    यह भी पढ़ें: ऑडी इंडिया ने पेश किए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन के लिए सर्विस प्लान

    कंपनी ने रु 5 लाख की टोकन राशि में दोनो इलेक्ट्रिक ऑडी एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन पर 2 साल या 5 साल के लिए सर्विस प्लान पेश किए हैं. इलेक्ट्रिक कार रेन्ज सामान्य तौर पर 2 साल की वॉरंटी के साथ आएगी. कारें भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस जैसी अन्य लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला करेंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल