ऑडी ने देश में अपनी सबसे सस्ती कार Q2 लॉन्च की, कीमतें Rs. 34.99 लाख से रु 48.89 लाख के बीच
हाइलाइट्स
एक लंबे इंतज़ार के बाद ऑडी ने भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV Q2 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने कार को रु 34.99 लाख (एक्स-शोरुम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसे भारत में पूरी तरह से आयात किया जाएगा. कार के कुल 5 ट्रिम है जिनकी कीमतें रु 48.89 लाख तक जाती हैं. कंपनी ने पहले ही रु 2 लाख को टोकन राषि के साथ कार के लिए बुकिंग लेना शुरु कर दिया था. ऑडी क्यू 2 भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स 1, मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और यहां तक कि वोल्वो एक्ससी 40 जैसी कारों से टक्कर लेगी.
Q2 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क पैदा करता है.
कैबिन में वायरलेस चार्जर, 10 स्पीकर का 180 वाट का साउंड सिस्टम और सनरूफ है.
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "ऑडी क्यू 2 एक ऐसी कार है जिसे हम अपने लाइन-अप में जोड़ने पर रोमांचित हैं. हमने ग्राहकों की मांग सुनी है और शानदार क्यू को त्योहारी सीज़न में लाए हैं. बढ़िया डिज़ाइन, आलीशान इंटीरियर और फीचर्स की लंबी सूची इसकी अपील को बढ़ाते हैं." ऑडी Q2 को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क पैदा करता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी 228 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड छूने से पहले सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कार क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है.
कार में टी-आकार की हेडलाइट्स और साइड में उठे व्हील ऑर्च के अलावा शीशे दरवाज़ों पर लगे हैं.
कार निर्माता ने 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस वाले इंट्रोडक्टरी 'पीस ऑफ माइंड' बेनिफिट की घोषणा की है जो बुकिंग के साथ मुफ्त दी जा रही है. ऑडी क्यू2 साल 2020 में कंपनी का पांचवां लॉन्च होगी. इससे पहले ऑडी देश में Q8, A8L, RS7 और RSQ8 को बाज़ार में उतार चुकी है.
Last Updated on October 16, 2020